ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / प्रवासी भारतीयों व संगठनों को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मु

प्रवासी भारतीयों व संगठनों को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मु

इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के अंतिम दिन मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 57 मेहमानों को प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगी। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को भी यह सम्मान दिया जाएगा।

आयोजन में मौजूदा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के अलावा पिछले वर्ष वर्चुअल रूप से हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन में चुने गए प्रवासी भारतीयों को भी सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2021 के लिए 30 प्रवासी भारतीयों व संगठनों को चुना गया था। वहीं, इस वर्ष 27 प्रवासी भारतीय मेहमानों का चयन हुआ है।

पिछले वर्ष प्रवासी भारतीय सम्मेलन वर्चुअल हुआ था, इस वजह से उसमें प्रवासी मेहमानों को वर्चुअल तरीके से ही सम्मानित किया था। इस कारण इस बार के आयोजन में उन्हें भी सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

वर्ष 2022 का प्रवासी भारतीय सम्मान

प्रो. जगदीश चेन्नुपति, आस्ट्रेलिया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी/शिक्षा,प्रो. संजीव मेहता, भूटान, शिक्षा,प्रो. दिलीप लौंड्यो, ब्राजील, कला और संस्कृति/शिक्षा,. अलेक्जेंडर जान, ब्रुनेई दारुएस्सलाम, दवा डा. वैकुंठम अय्यर लक्ष्मणन, कनाडा, सामुदायिक कल्याण जोगिंदर सिंह निज्जर, क्रोएशिया, कला और संस्कृति/शिक्षा,प्रो. रामजी प्रसाद, डेनमार्क, सूचना प्रौद्योगिकी,डा. कन्नन अम्बलम, इथियोपिया, सामुदायिक कल्याण,डा. राजगोपल, मैक्सिको, शिक्षा,अमित कैलाशचंद्र लाठ, पोलैंड, व्यवसाय/सामुदायिक कल्याण,परमानंद सुखुमल दासवानी, कांगो गणराज्य, सामुदायिक कल्याण,पीयूष गुप्ता, सिंगापुर, व्यवसाय,मोहनलाल हीरा, दक्षिण अफ्रीका, सामुदायिक कल्याण

About jagatadmin

Check Also

कोर्ट में शादी के बाद, दूल्हा-दुल्हन को मायके में छोड़कर हुआ फरा दुल्हन पहुंच गई थाने

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *