ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / रिश्वत लेते ट्रैफिक पुलिसकर्मी गिरफ्तार

रिश्वत लेते ट्रैफिक पुलिसकर्मी गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक पुलिसकर्मी और उसके सहायक को एक निजी बस संचालक से कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया. भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

एसीबी के पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने बताया कि यातायात प्रभारी सूबेदार विकास नारंग (36) और उसके निजी सहायक भरत पनिका (40) को एक शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर पेंड्रा स्थित भोजनालय से रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया. चंद्रा के मुताबिक, नारंग ने पेंड्रा क्षेत्र में शिकायतकर्ता द्वारा संचालित निजी बसों का चालान नहीं करने के लिए कथित तौर पर 60,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच जारी है.

About jagatadmin

Check Also

मतगणना हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए संशोधित आदेश जारी

दुर्ग ; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *