ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सलियों के स्मारक ध्वस्त

नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सलियों के स्मारक ध्वस्त

राजनांदगांव में जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बुधवार को नक्सलियों के बनाए गए स्मारक को ध्वस्त कर दिया। इसे घने जंगल में बनाया गया था। वहीं नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर निकले जवानों ने गातापारा क्षेत्र में 5 किलो का कुकर IED बरामद किया। जिसे BDS की सहायता से डिफ्यूज किया गया।

जानकारी के मुताबिक, बेस कैंप कौरूवा से बुधवार को SI ओमकारधर दिवान के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, DRG और CAF जवान सर्चिंग के लिए कौरूवा, भोथली, भुजारी की ओर रवाना हुए थे। इस दौरान भुजारी के बीच घने जंगल में

नक्सलियों का बनाया स्मारक दिखाई दिया। सीमेंट और पत्थर से बनाए गए इस स्मारक को जवानों ने ध्वस्त कर दिया।गातापार क्षेत्र के ग्राम भरतपुर बांध के पास प्रेशर कुकर IED होने की सूचना मिली थी। इस पर नक्सलियों के होने की आशंका से DRG जवानों और BDS टीम को मौके पर रवाना किया गया। सर्चिंग के दौरान बताए गए स्थान पर 5 किलो का IED प्रेशर कुकर बरामद हुआ। जिसे टीम ने नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था।

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *