ताज़ा खबर
Home / देश / आम आदमी पार्टी के विधायक को राहत नहीं,हिरासत अवधि बढ़ी

आम आदमी पार्टी के विधायक को राहत नहीं,हिरासत अवधि बढ़ी

दिल्ली  आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को अदालत से राहत नहीं मिली. कोर्ट ने उनकी हिरासत अवधि बढ़ा दी है. सीबीआई के स्पेशल जज विकास ढुल ने अमानतुल्लाह खान की पांच दिन की रिमांड बढ़ाई है. एसीबी ने अमानतुल्लाह खान की 10 दिनों की रिमांड मांगी थी. वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितिताओं और भ्रष्टाचार के आरोप में 16 सितंबर को पुलिस ने विधायक को हिरासत में लिया था.

राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुचीं में सुनवाई के दौरान  एसीबी ने कहा कि हिरासत के 2 दिन तो उनके इलाज में ही बीत गए. उत्तराखंड में जो संपत्ति बनाई गई है उस पर भी पूछताछ करनी है. एसीबी ने अदालत में कहा कि कुछ पैसा देश से बाहर भी भेजा गया है. ACB ने कहा  ऐसी कई डायरी हैं जिसमे पैसों के लेनदेन के बारे में कहा गया है. यह नहीं कह सकते है अमानतुल्लहा लड्डन को नहीं जानते हैं.

ACB ने कहा कि लड्डन को गिरफ़्तार किया जा चुका है वह कल तक दिल्ली आ जायेगा . एसीबी ने कहा हमारे पास सबूत है कि किस तरह से एक स्कूल को दुकानो में तब्दील कर दिया गया और पैसा बनाया गया. ACB ने कोर्ट से कहा कि हो सकता है हम जिनके नाम ले रहे है वह गलत हों… तथ्य पेश कर रहे हैं.. वह गलत हो लेकिन जब तक जांच नहीं होगी तब तक कुछ भी सामने नहीं आएगा.

इस पर अमनातुल्लाह खान के वकील ने कहा कि मामले में एक आरोपी हामिद अली को साकेत कोर्ट ने जमानत दे दी है, ACB कोर्ट को यह क्यों नहीं बता रही है. उधर एसीबी ने कोर्ट में दावा किया कि कुछ पैसे बाहर भेजे गए हैं. एसीबी ने कहा कि दुबई में वहाँ कोई जीशान हैदर नाम का शख्स है जिसे करोड़ो रुपये भेजे गए. दावा किया गया कि कुछ पैसा एक राजनीतिक पार्टी को गया, जिससे पोस्टर और पैम्फ्लेट बनाये गए.

अमानतुल्लाह खान के वकील राहुल मेहरा ने कहा- लड्डन से कुछ डायरी मिली है. पुलिस कह रही है कि लड्डन फंड मैनेजर है लेकिन क्या ये बता सकते है की लड्डन और अमानतुल्लाह के बीच कोई लेनदेन हुआ? जो पैसा बाहर भेजने की बात एसीबी कह रही है इसके कोई  डाक्यूमेंट्स नहीं हैं. अमानतुल्लाह खान के वकील ने कहा कि मनी ट्रांजेक्शन की बात की जा रही है लेकिन एसीबी यह बताए कि कैसे उसका लिंक वक़्फ़ बोर्ड से है.

राहुल मेहरा ने कहा कि अमनातुल्लाह खान के वकील ने कहा कि कस्टडी लेने के लिए इंटरनेशनल लिंक, फण्ड मैनेजर जैसे कैची शब्द  और डायरी का इस्तेमाल किया जा रहा है.  आजकल लोग कोडनेम यूज करते है. अमनातुल्लाह खान के वकील ने कहा कि डेयरी में कोई भी किसी का नाम लिख सकता है. शुक्र है कि किसी संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का नाम डायरी में नहीं है… कोई डायरी में किसी बड़े व्यापारी का नाम लिख दे तो क्या उसको गिरफ्तार कर लेंगे… आज कल लोग इतने स्मार्ट है कि नाम के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल करते है, ऐसा कई मामलों में देखने को मिला है.

About jagatadmin

Check Also

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत कब, जानें तिथि, पूजाविधि और नियम

Vat Savitri Vrat 2024 Kab Hai: वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *