ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / बहन-बहनोई से नहीं मिला आरोपित, जेल देखकर

बहन-बहनोई से नहीं मिला आरोपित, जेल देखकर

पुलिन को लेकर घटना का नाट्य रूपांतरण l आरोपित ने कहा-रोटियां भी गिनकर खिलाई जाती थीं।

  1. आरोपित पुलिन धामंदे को पिता और बहन की हत्या का कोई मलाल नहीं है।
  2. जेल छोड़ने गए पुलिस वालों से बोला आरोपित – यहां कम से कम बात करने वाले तो मिलेंगे।
  3. स्वजन पुलिस को मनोरोगी बता रहे थे। थाने में पुलिन ने रोगियों जैसी कोई हरकत नहीं की।    Indore Double Murder: बहन-बहनोई से नहीं मिला आरोपित, जेल देखकर बोला- यहां खुश रहूंगा
  4. सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर कमल किशोर धामंदे और उनकी बेटी रमा की हत्या का आरोपित पुलिन को सोमवार को ही जेल भेज दिया गया। पुलिन को पिता और बहन की हत्या का जरा भी मलाल नहीं है। कोर्ट में पेश करने के पहले पुलिस उसे घर ले गई  43 वर्षीय पुलिन ने आठ नवंबर को पिता कमल किशोर और बड़ी बहन रमा की मूसली से हत्या की थी। रविवार को पुलिस ने पुलिन को गोवा से गिरफ्तार किया। स्वजन पुलिस को मनोरोगी बता रहे थे। थाने में पुलिन ने रोगियों जैसी कोई हरकत नहीं की, बल्कि उसने कहा कि बहन और पिता उसे पागल समझते थे। जबर्दस्ती दवा खिलाते थे। घर में भी पागलों जैसा बर्ताव करते थे।  पुलिन ने कुर्ते-पाजामे की तरफ इशारा कर कहा कि इसमें बटन तक नहीं है। यहां तक कि उसे बनियान तक नहीं दिलवाई। रोटियां भी गिनकर खिलाई जाती थीं। पुलिन की बहन क्षमा, बहनोई पीयूष, नीरा और मां किरण थाने गई, लेकिन पुलिन ने मिलने से इन्कार कर दिया। शाम को पुलिसकर्मी जेल में दाखिल करने गए तो पुलिन ने कहा कि यह जेल घर से अच्छी है।

About jagatadmin

Check Also

भोजपुरी गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन: प्रभुनाथ बैठा

भोजपुरी गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन: प्रभुनाथ बैठा

भिलाई नगर। छग भोजपुरी परिषद की महत्वपूर्ण बेठक डायमंड फर्नीचर नन्दनी रोड भिलाई में परिषद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *