ताज़ा खबर
Home / रायपुर / डीएनबी कोर्स के लिए चार जिलों में अस्पतालों को मान्यता

डीएनबी कोर्स के लिए चार जिलों में अस्पतालों को मान्यता

रायपुर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल से प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा का दायरा बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी और गुणवत्तापूर्ण इलाज के कारण राज्य में डीएनबी पाठ्यक्रम की सीटों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS), नई दिल्ली द्वारा दुर्ग जिला अस्पताल के बाद रायपुर, कांकेर और सूरजपुर स्थित जिला अस्पतालों को भी दो वर्षीय पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स डीएनबी के लिए मान्यता दी गई है।

इन सभी अस्पतालों को पांच-पांच वर्ष के लिए इस कोर्स की अनुमति दी गई है। रायपुर जिला अस्पताल को जनवरी-2022 से दिसंबर-2026 तक के लिए डीएनबी के कुल छह सीटों की मान्यता मिली है। इनमें पिडियाट्रिक्स (शिशु रोग) के तीन, प्रसूति एवं स्त्री रोग के दो और फैमिली मेडिसीन की एक सीट शामिल है।

कांकेर जिला अस्पताल को जनवरी-2022 से दिसंबर-2026 तक के लिए नेत्र रोग में डीएनबी की एक सीट के लिए तथा सूरजपुर जिला अस्पताल को जनवरी-2021 से दिसंबर-2025 तक स्त्री एवं प्रसूति रोग में एक सीट के लिए मान्यता प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि नेशनल बोर्ड आफ एक्जामिनेशन्स द्वारा दुर्ग जिला अस्पताल को भी पूर्व में ईएनटी एवं पिडियाट्रिक्स में दो-दो सीटों के लिए मान्यता प्रदान की गई है।

About jagatadmin

Check Also

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से

CG Assembly Winter Session 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से, पेश होगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *