



पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव एक्शन में है। हर दिन प्रदेश की बेहतरी के लिए काम में जुटे हुए हैं। रात 12 बजे तेजस्वी औचक निरीक्षण पर पीएमसीएच पहुंच गए । उनके पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। पटना पीएमसीएच का नजारा देखकर तेजस्वी यादव को गुस्सा आ गया। जब वे वहां पहुंचे तो मौके पर कुछ डॉक्टर सोते मिले।
हालत देखकर गुस्से में तेजस्वी
अस्पताल की हालत देखकर गुस्से में आ गए और जमकर फटकार लगाई। तेजस्वी यादव रात में पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल का निरीक्षण किया। पीएमसीएच की व्यवस्था को देखकर जमकर फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि सख्त लहजे में कहा कि ऐसी व्यवस्था एक दम बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच पहुंचे। अस्पताल में कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब होकर आराम फरमाने चले गए थे। अस्पताल में ही कुछ डॉक्टर सो रहे थे। तेजस्वी ने डॉक्टरों को बुलवाया और फिर उनकी क्लास लगा दी। तेजस्वी यादव कुत्ता देखकर भड़क गए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कुत्ता घूम रहा है और हम खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं। शव पड़ा हुआ है लेकिन रिपोर्ट करने वाला कोई नहीं है।