



महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां एक कंटेनर ट्रक ने दो गोड़ियों को टक्कर मारी और फिर हाईवे पर बने एक होटल में जा घुसा। इस घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा धुले जिले में मुंबई-आगरा हाईवे पर पलासनेर गांव के नजदीक सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ।
उन्होंने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके बाद ड्राइवर वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक ने दो मोटरसाइकिल, एक कार और एक और कंटेनर को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक हाईवे पर एक बस स्टैंड के पास बने एक होटल में जा घुसा और पलट गया।
VIDEO | At least 15 people reportedly killed in an accident involving a truck and several vehicles on the Mumbai-Agra Highway in Dhule, Maharashtra. pic.twitter.com/49JmnBSUJs
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2023
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में से कुछ लोग बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।