ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / अनूप नाग के निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन से मतदाताओं में खुशी की लहर

अनूप नाग के निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन से मतदाताओं में खुशी की लहर

बड़गाव :चुनाव सरगर्मी ने अतागढ़ विधानसभा चुनाव को रोमांचक बना दिया है दोनों ही रास्ट्रीय पार्टी ने नामकन दाखिल कर दिया दिग्गज नेताओं के साथ भारी सख्या में समर्थकों के साथ कांकेर पहुंचकर विशाल रैली की अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग का टिकट कटने से अनूप नाग नाराज चल रहें है जिसके बाद अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिया नामांकन फार्म लिया अनूप नाग के समर्थक पखांजूर कापसी इरपानार अंतागढ़ दूर दराज से उनके समर्थक कांकेर पहुंचें सुबह से अनूप के समर्थन में समर्थक कांकेर पहुंचें जहाँ समर्थकों के साथ विशाल रैली निकाली अनूप नाग जिंदाबाद के नारे से कार्यकर्त्ता ने हुंकार भरी कार्यकर्त्ता ने अपने नेता अनूप नाग का जिस प्रकार से अभिवादन किया |

इससे ऐसा लगता है की अनूप नाग ने अंचल में विकास के कार्य किये है ये जनता का दावा है जिसके चलते भीड़ काफी सख्या में कांकेर पहुंचकर नामांकन जमा किया अनूप नाग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है समर्थकों की भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है की चुनाव त्रिकोणीय रहेगा इधर पूर्व विधायक रहें मंतूराम पवार ने भी अपने समर्थकों के साथ कांकेर पहुंचकर नामांकन भर दिया है

इस बार चुनावी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी कही चुनाव में भारी न पड़ जाये लेकिन राजनीति में कुछ भी हो सकता हैँ बरहाल अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने से अनुमान लगया जा रहा हैँ की कांग्रेस के लिए थोड़ा दिक्कत हो सकती हैँ कहना जल्दबाजी होगा चुनाव के बाद ही कहना सभव हैँ अंतागढ़ से कौन होगा विधायक किसके चमकेगे सितारे ये मतदान होने के बाद परिणाम के बाद ही कुछ कहना संभव होगा .

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *