ताज़ा खबर
Home / राज्य / दो नकाबपोश बदमाशों ने 11 माह के मासूम को लाइटर से दागा..विरोध करने पर बहनों को पीटकर बनाया बंधक

दो नकाबपोश बदमाशों ने 11 माह के मासूम को लाइटर से दागा..विरोध करने पर बहनों को पीटकर बनाया बंधक

कौशांबी: कोखराज के परसरा बाजार में शुक्रवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना हुई। दो नकाबपोश बदमाशों ने 11 माह के मासूम को लाइटर से दागा और विरोध करने पर उसकी दोनों बहनों की जमकर पिटाई की। बड़ी बहन को अधमरा कर खटिया में बांध दिया। उस समय उनके माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे। इस तरह सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस देर रात तक दबिश देती रही लेकिन सफलता नहीं मिली।

यह है पूरा मामला

सरायअकिल के अकबराबाद निवासी राजेंद्र दिवाकर ने परसरा बजार में गाड़ी धुलाई का सेंटर खोल रखा है। वहीं पास में किराए पर परिवार के साथ रहता है। वह गुरुवार दोपहर करीब एक बजे अपनी पत्नी के साथ ढाई साल की बेटी लोरी को लेकर जिला अस्पताल चला गया। घर में 11 महीने के बेटे के साथ 10 साल की बेटी सोनाली व छह साल की मीनाक्षी रह गईं। इसी बीच अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश पीछे के दरवाजे से घर के अंदर घुस आए। उन्होंने आते ही बच्चों की पिटाई शुरू कर दी। क्रूरता की हदें पार करते हुए 11 माह के शनि की हथेली को लाइटर से दागना शुरू कर दिया। मासूम चीखता रहा और वे बर्बरता करते रहे।

विरोध करने पर बहनों को पीटा

रोते हुए बहनों ने विरोध किया तो उनकी जमकर पिटाई की गई। सोनाली को खटिया से बांध दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे। इस बीच दोनों नकाबपोश पीछे के दरवाजे से भाग निकले। सूचना पर यूपी 112 पुलिस पहुंच गई। इस बीच राजेंद्र दिवाकर लौटा तो घर के सामने भीड़ देख वह अनहोनी की आशंका से कांप उठा। अंदर जाकर बच्चों की हालत देखी तो उसका कलेजा मुंह को आ गया। बच्चे उससे लिपटकर बिलखने लगे। पड़ोसी भी आक्रोशित थे।

क्या कहती है पुलिस

कोखराज इंस्पेक्टर विनोद मौर्य ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत किया। बच्चों से बदमाशों के हुलिए और उनकी बातचीत को दर्ज किया। उन्होंने बताया कि अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली है। बदमाशों की तलाश कराई जा रही है। गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि आखिर इस घटना के पीछे क्या है।

About jagatadmin

Check Also

म्यां मार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

म्यांममार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

आइजोल. असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में 4.34 करोड़ रुपये से अधिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *