ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / ‘‘हर घर दस्तक’’ के तहत लोगों का हुआ टीकाकरण

‘‘हर घर दस्तक’’ के तहत लोगों का हुआ टीकाकरण

धमधा  कोविङ-19 टीकाकरण त्यौहार हर घर दस्तक अभियान के तहत कोविड-19 महामारी प्रभाव से बचाने के लिए हर घर टीकाकरण सत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमधा श्री बृजेश सिंह

क्षत्रिय के मार्गदर्शन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा में आज ‘‘घर-घर दस्तक अभियान’’ के तहत टीकाकरण त्यौहार मनाया गया,

इस हेतु विकासखण्ड को 09 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, 09 सेक्टरों में कुल 100 टीकाकरण दल बनाकर घर-घर दस्तक देकर प्रथम एवं द्वितीय डोज वाले हितग्राहियों को लाभांवित किया गया।

टीका त्यौहार के तहत गर्भवती माताओं एवं शिशुवती मातायें, बुजुर्ग हितग्राहियों को विशेष महत्व दिया गया, जिससे इनको कोविड से सुरक्षित रखा जा सके।

टीका त्यौहार का मुख्य उददेश्य आम जनता को ओमीकॉन की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज से टीकाकृत करना था, जिससे कि जन समान्य को सुरक्षित रखा जा सके। टीका तिहार हर घर दस्तक त्यौहार की सराहना करते हुए प्रदेश स्तरीय टीम जिसमें जिला टीकाकरण

पदाधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे श्री रणधीर कुमार जे. एस. आई. छत्तीसगढ़ एवं यूनीसेफ के श्रीमती निशा सोनी के द्वारा पूरे कार्यक्रम को अनुश्रवण किया गया।
हर घर दस्तक टीका त्यौहार के तहत विकासखण्ड धमधा में प्रथम डोज 2105 द्वितीय डोज 5180 जिसमें गर्भवती माता, शिशुवती माता को टीका लगाकर लाभांवित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, श्री प्रकाश मेश्राम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी का सहयोग प्राप्त हुआ।

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *