ताज़ा खबर
Home / जिला अस्पताल में कोविड वारियर्स का सम्मान,स्वच्छता क्षेत्र में चर्चा

जिला अस्पताल में कोविड वारियर्स का सम्मान,स्वच्छता क्षेत्र में चर्चा

दुर्ग  जिला अस्पताल परिसर में  कोविड संक्रमण को रोकने के लिए किये गये प्रयासों के लिए कोरोना वारियर्स का सम्मान सत्यम शिक्षण एवं जनविकास समिति ने किया। कोरोना वारियर्स का सम्मान मुख्यमंत्री के ओएसडी  आशीष वर्मा ने किया। इस मौके पर अपने संबोधन में श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में सबसे पहले एहतियातयन कदम उठाये ताकि कोरोना के संक्रमण को बढ़ने की आशंका को कम किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ध्यान रखा कि लाकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी चीजें मिलती रहें।

स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सरपंचों से चर्चा
दुर्ग  ए.पी. सिंग, संयुक्त सचिव जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं अरूण बरोका, ज्वाईंट डायरेक्टर, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों के सरपंचों के साथ चर्चा करने हेतु वर्चुअल सरपंच संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।  ग्राम पंचायत की सरपंच  अंजीता गोपेश साहू का चयन उक्त सरपंच संवाद के लिये किया गया। सरपंच एवं सरस्वती दीदी स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा जिला पंचायत दुर्ग से आॅनलाईन विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल सरपंच संवाद में प्रतिभाग किया गया स्वच्छाग्राहियों द्वारा अब-तक 25000 रुपए का कचरा कबाड़ी के पास विक्रय किये जाने की जानकारी दी गई। उक्त आय स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह को प्राप्त हो रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक से सड़क बनाने हेतु योजना तैयार की गई है। मशीन के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपचार करने हेतु आगामी योजना में कार्य किया जायेगा। ग्राम में 60 रुपए प्रति घर स्वच्छता शुल्क प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें लगभग 45000 रुपए स्वच्छता शुल्क प्राप्त हुआ है। भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत पतोरा में किये जा रहे कार्याें की सराहना की गई।

About jagatadmin

Check Also

अबूझमाड़ मुठभेड़ के बाद भागे माओवादी… डेरे से छह लाख नगद, 11 लैपटाप समेत हथियार मिले

नारायणपुर(Maoist Encounter)। अबूझमाड़ के कोहकमेटा थाना क्षेत्र के कसोड़-कुमुरादी के जंगल में बीते मंगलवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *