ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / 10करोड़ में विवादित जमीन बेचकर दिखाने के चैलेंज को स्वीकार किया,मेहरबान सिंह

10करोड़ में विवादित जमीन बेचकर दिखाने के चैलेंज को स्वीकार किया,मेहरबान सिंह

भिलाई आप सदस्यों ने हाउसिंग बोर्ड  के द्वारा भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को 10 करोड़ की जमीन 2,52,51,000 रुपए बेचने के विरोध में धरना दिया और आवंटित की गई जमीन के सौदे को रद्द करने की मांग की

इस जमीन खरीदी की ऑफर। प्रक्रिया /निविदा में सिर्फ धर्मेंद्र यादव ने भाग लिया इसलिए मूल्य में स्पर्धा नही हुई नियम अनुसार एक व्यक्ति के ऑफर पर जमीन का आवंटन नही हो सकता
साथ ही आप ने धर्मेंद्र यादव के 10करोड़ में जमीन बेचकर दिखाने के उस चैलेंज को स्वीकार कर उनसे पूछा कब जमीन हमे दे रहे है है आपको इस जमीन को 10करोड़ में बेचकर दिखाते है साथ ये भी सवाल किया की हाउसिंग बोर्ड ने आपको  2,52,51,000 रुपए जमा करने के लिए 2 माह का समय दिया 10 करोड़ में इस जमीन को बेचने के लिए हमे कितना समय देंगे ? आम आदमी पार्टी उस जमीन को बेचकर 2,52,51000 रुपए धर्मेंद्र यादव को देकर बाकी पैसे जिला अस्पताल जीवनदीप समिति को दे दिया जायेगा
अब अगर आपको हमारा ये चैलेंज स्वीकार है तो बताओ बाकी कानूनी कार्यवाही करने के लिए हर कोई स्वतंत्र है
आम आदमी पार्टी के सदस्यों को धरना स्थल पर हाउसिंग बोर्ड की जनता ने बताया किस के प्रकार का भय ,दहशत के वातावरण में जी रहे है
आप सदस्यों ने जमीन को बेचने की प्रक्रिया की जानकारी पॉम्पलेट के रूप में जनता तक पहुंचाई आप सदस्यों ने मुख्य मार्ग  पर आने जाने वाले लोगो को इस जमीन के सौदे में हुए घोटाले की जानकारी दी
धरना प्रदर्शन सुबह 11बजे से 3बजे तक रहा
उपस्थित सदस्य=मेहरबान सिंह,के ज्योति,वदूद आलम अविनाश,शशिभूषण,पंकज,किशोर,रवि राय,बलविंदर,योगेश,सतीश दहते,संतोष,सोनू यादव रामपाल,चंद्रशेखर,मालती गुप्ता,नित्य प्रकाश,राजकुमार वर्मा,देवेंद्र बिंझलेकर,उत्तम जायसवाल,कोमल हुपेंडी,भानु चंद्रा आदि

About jagatadmin

Check Also

शादीशुदा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड दोनों ने साथ में लगाई फांसी

भिलाई नगर :दुर्ग जिले के खोपली गांव में एक शादीशुदा प्रेमिका ने युवक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *