ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / दिग्गजों की हार, सिद्धू और सुखबीर बादल के बाद सीएम चन्नी भी पराजित

दिग्गजों की हार, सिद्धू और सुखबीर बादल के बाद सीएम चन्नी भी पराजित

पंजाब में सभी सीटों के रुझान आ गए हैं। इसमें आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कई दिग्गज मात खा गए हैं.सीएम चरणजीत चन्नी भदौड़ और चमकौर साहिब दोनों सीटों से हार गए हैं।

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने हार पर कहा कि हम पूरे दिल से और पूरी विनम्रता के साथ पंजाबियों द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार करते हैं।

सुखबीर बादल जलालाबाद से हार गए हैं। वहीं प्रकाश सिंह बादल लंबी से हार की कगार पर हैं।

अमृतसर पूर्वी से कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू हार गए हैं। उन्हें आप की जीवन जोत ने हराया।

जालंधर नॉर्थ के मतगणना केंद्र पर भाजपा नेता किशन लाल शर्मा से मारपीट का मामला सामने आया है। भाजपा उम्मीदवार केडी भंडारी व पुलिस मौके पर पहुंची।

भगवंत मान ने लोगों का किया धन्यवाद

पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन किया। पार्टी की जीत पर भगवंत मान के परिवार ने भावुक प्रतिक्रिया दी।

सुनाम सीट पर आप के अमन अरोड़ा 75277 मतों से जीते।करतारपुर से आम आदमी पार्टी के नेता पूर्व डीसीपी बलकार सिंह 4011 वोटों से जीत गए हैं। उन्हें 41651 और कांग्रेस के चौधरी सुरिंदर सिंह को 37130 वोट पड़े।

About jagatadmin

Check Also

म्यां मार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

म्यांममार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

आइजोल. असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में 4.34 करोड़ रुपये से अधिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *