ताज़ा खबर
Home / अपराध / 25 लाख के इनामी माओवादी के गनमैन का सरेंडर

25 लाख के इनामी माओवादी के गनमैन का सरेंडर

सुकमा

जिले में शुक्रवार को 3 माओवादियों ने सरेंडर किया है। इनमें से एक 25 लाख रुपए के हार्डकोर इनामी माओवादी गणेश उइके का गनमैन है। पुलिस इन तीनों माओवादियों के सरेंडर को अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है। साथ ही तीनों नक्सलियों की फाइल भी खंगाली जा है। बड़े लीडरों के साथ काम करने वाले इन माओवादियों से कई खुलासे होने की भी संभावना पुलिस जता रही है।

सुकमा पुलिस के मुताबिक, नक्सली माड़वी मासा, माड़वी माड़ा और गोंचे देवा इन तीनों ने पुलिस के पूना नर्कोम यानी नई सुबह अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया है। माड़वी मासा DKSZC यानी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर गणेश उइके का गनमैन के पद पर सक्रिय था। जबकि अन्य दोनों माओवादी जनमिलिशिया सदस्य हैं। जो इलाके में लगातार उत्पात मचाते थे।

सभी से पुछताछ जारी
सुकमा पुलिस की मानें तो तीनों माओवादियों से अभी पूछताछ की जा रही है। इनमें गणेश उइके के गनमैन से कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। इन तीनों माओवादियों ने सरकार की योजनाओं का फायदा लेने के लिए और खुशहाल जिंदगी जीने के लिए नक्सल संगठन छोड़ दिया। और सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर हथियार डाल दिए।

About jagatadmin

Check Also

ट्रेन में RPF जवान ने की फायरिंग, ASI समेत चार यात्रियों की मौत

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *