ताज़ा खबर
Home / Ambikapur / सड़क हादसे में भाजपा नेता सहित 2 की मौत

सड़क हादसे में भाजपा नेता सहित 2 की मौत

कोरबा  जिले में कटघोरा के पास बुधवार सुबह सड़क हादसे में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता संजीत सिंह सहित 2 लोगों की मौत हो गई।

जिसमें एक की घायल होने की खबर मिली है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा तेज रफ्तार कार और टैंकर की आमने-सामने टक्कर से हुआ है। टक्कर के बाद चालक टैंकर छोड़कर भाग निकला है।

हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र में हुआ है। सूचना के मुताबिक, अंबिकापुर के गंगापुर खुर्द निवासी 38 वर्षीय

संजीत सिंह, मिशन चौक निवासी 68 वर्षीय प्रदुम्न सिंह और लखनपुर निवासी 40 वर्षीय त्रिवेंद्र सिंह के साथ किसी काम से बुधवार सुबह करीब 9 बजे कार में बिलासपुर जा रहे थे।

तभी कटघोरा-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर मोड़ के पास कोरबा से तेल लेकर अंबिकापुर की ओर जा रहे IOC के टैंकर से सामने भिड़ंत हो गई।

बताया जा रहै कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार संजीत ही चला रहा था। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उनका शव अंदर बुरी तरह से फंसा हुआ था। पुलिस ने उन्हें तुंरत बाहर निकलवा कर अस्पताल भेजा।

उसी दौरान रास्ते में प्रदुम्न सिंह ने दम तोड़ दिया। जबकि त्रिवेंद्र सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए कोरबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। कार की तेज रफ्तार से हुई टक्कर पुलिस ने बताया कि टक्कर कार की तेज रफ्तार के चलते हुआ है।

मोड़ पर अचानक सामने देख चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका। इसी वजह से कार टैंकर से जा टकराई हादसे के बाद टैंकर अपनी ही जगह मोड़ से पहले खड़ा मिला है, जबकि कार उसके अंदर जा घुसी। हादसे के 2-3 घटों के बाद शवों और घायलों की पहचान हो सकी है।

इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About jagatadmin

Check Also

स्टंट करना कपल को पड़ा भारी, एसपी की गाड़ी को देख दोनों भागने लगे

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एसपी शशि मोहन सिंह ने सड़क पर बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *