



महासमुंद: 6 जुलाई को तुमगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अचानकपुर में एक व्यक्ति अपने घर बाडी में अवैध रूप से महुआ शराब रखा है. सूचना के बाद पुलिस संदेही के घर बाड़ी पहुंचकर संदेही संतुराम रोहीदास पिता गुलाब रोहीदास उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 10 अचानकपुर के घर बाडी का तलाशी लेने पर उसके बाडी में 03 सफेद रंग की 05-05 लीटर वाली प्लास्टिक की जरकीन में प्रत्येक जरकीन में 05-05 लीटर महुआ शराब भरी हुई कुल जुमला 15 लीटर कीमती करीबन 3 हजार रूपये रखे मिला, जिसे जप्त किया गया. आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार किया गया.