ताज़ा खबर
Home / राज्य / IT की रेड- कारोबारी विनोद जैन के ठिकानों पर छापे

IT की रेड- कारोबारी विनोद जैन के ठिकानों पर छापे

रायपुर  कई जिलों में आज बुधवार को तड़के सुबह आईटी की रेड पड़ी है। आईटी की ये रेड रायपुर, सूरजपुर, जशपुर, कवर्धा और रायगढ़, भिलाई में पड़ी है। मामला करोड़ों की टैक्स चोरी का बताया जा रहा है। जिसके जांच में टीम जुटी हुई है। ये छापेमारी कार्रवाई कारोबारियों के दर्जनों ठिकानों पर की गई है। सूत्रों से पता चला है कि टैक्स चोरी के इनपुट के आधार पर यह जांच की जा रही है । छत्तीसगढ़ के बाहर से भी कुछ अफसरों की टीमें पहुंची हैं।

इसके साथ ही आपको बता दे की देर शाम तक छापे से जुड़े और भी खुलासे भी हो सकते हैं। कपड़ा और ज्वेलरी के कारोबार से जुड़े अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर टीम की जांच जारी है।

कवर्धा में कारोबारी कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल और जशपुर के कांट्रेक्टर विनोद जैन के रायपुर स्थित कई ठिकानों पर दबिश दी गई है। कन्हैया अग्रवाल के अशोका रतन स्थित मकान और पंडरी के होटल पुनीत स्थित दफ्तर में इनकम टैक्स के अफसर पहुंचे हैं। विनोद जैन के हीरापुर स्थित कुछ फैक्ट्री में भी अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं।

 

About jagatadmin

Check Also

म्यां मार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

म्यांममार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

आइजोल. असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में 4.34 करोड़ रुपये से अधिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *