ताज़ा खबर
Home / देश / अजब प्रेम की गजब कहानी: भाई की शादी में कैमरामैन संग बारात से फरार हुई बहन

अजब प्रेम की गजब कहानी: भाई की शादी में कैमरामैन संग बारात से फरार हुई बहन

मुजफ्फरपुर : प्यार कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो सकता है। कई बार आशिक और माशूक पहली नजर में ही एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं। प्यार का बुखार ऐसा चढ़ता है कि न वक्त की परवाह होती है और न रिश्तेदारों की फिक्र। बिहार के मुजफ्फरपुर में लव अफेयर का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। अपने भाई की शादी के दौरान एक रात में एक युवती कैमरामैन को दिल दे बैठी और शादी की अगली सुबह दोनों फरार हो गए। परिजनों ने बेटी को गायब करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा दामोदरपुर गांव का है।

पुलिस भी कन्फ्यूज है क्योंकि आरोपी और शिकायतकर्ता आपस में रिश्तेदार हैं। आरोपी कैमरामैन युवती के जीजा के गांव का रहने वाला है। जीजा ने उसे अपने साले की शादी के लिए बुक किया था।  अब जरा इस मसले को समझते हैं। दरअसल  मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के चन्दवाराघाट दामोदरपुर गांव के युवक की शादी बीते 4 मार्च को थी। पास ही के एक गांव में बारात जाने वाली थी। साले की शादी की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने के लिए जीजा अपने गांव से कैमरामैन लाया था।

समय से बारात निकली और शादी की रस्में पूरी की गईं। लेकिन इसी दौरान रात भर में दूल्हे की बहन और वीडियोग्राफर के बीच मोहब्बत की एक नई कहानी तैयार हो गई।  सब लोग शादी में खानपान और अन्य काम में व्यस्त रहे और दो प्रेमी नैन लड़ाते रहे। शादी की रस्में पूरी हुईं तो सभी सभी लोग अपने अपने घर लौट आए। इसी बीच लड़की और कैममरा मैन फरार हो गए।,

लड़की के पिता ने अहियापुर थाना में  आवेदन देकर बेटी को गायब करने की शिकायत दर्ज कराई है। कहा गया है कि शादी के बाद उनकी नाबालिग बेटी  बाजार जाने की बात कहकर  घर से निकली तो वापस नहीं लौटी।  रात दिन घर वाले उसे खोजते रहे लेकिन कोई पता नहीं चला। दो दिनों तक लड़की का कोई पता नहीं चला। इस बीच दूल्हे के बहनोई को पता चला कि उसके गांव का ही वीडियोग्राफर उसकी साली को भगा ले गया है।  थक हारकर पुलिस की शरण में आ गए।

अहियापुर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने कहा है कि लड़की की तलाश के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है। दोनों के मोबाइल पर नजर रखी जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जा रहा है ताकि उनके निकलने की दिशा की जानकारी मिल सके। अहियापुर से दरभंगा, सीतामढ़ी, नेपाल, पटना, चंपारण सभी दिशाओं में जाने के लिए रूट हैं।

About jagatadmin

Check Also

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत कब, जानें तिथि, पूजाविधि और नियम

Vat Savitri Vrat 2024 Kab Hai: वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *