



राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। इसे अब ‘अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा। मुगल गार्डन अपनी सुंदरता के लिए फेमस है। इसे देखने के लिए लाखों पर्यटक हर साल आते हैं। यहां 138 तरह के गुलाब, दस हजार से ज्यादा ट्यूलिप बल्ब और करीब 5 हजार मौसमी फूलों की प्रजातियां हैं। इस गार्डन को राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने जनता के लिए खुलवाया था। तब से हर साल बसंत ऋतु में इसे आम लोगों के लिए खोला जाने लगा।
15 एकड़ में फैले गार्डन का निर्माण ब्रिटिश शासन के दौरान हुआ था। गार्डन का एक पार्ट खास गुलाब की किस्मों के लिए जाना जाता है। वास्तुकार सर एडवर्ड लुटियंस ने राष्ट्रपति भवन और मुगल गार्डन को डिजाइन किया है।
अमृत उद्यान 12 हिस्सों में बंटा है इसमें गुलाब उद्यान के साथ बायो डायवर्सिटी पार्क, हर्बल गार्डन, बटरफ्लाई, म्यूजिकल फाउंटेन, सनकीन गार्डन, कैक्टस गार्डन, न्यूट्रीशियन गार्डन और बायो फ्लूल पार्क है। जहां लोग घूमते हुए कई तरह के फूलों को देख सकते हैं।