ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / यूथ कांग्रेस का प्रत्याशी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

यूथ कांग्रेस का प्रत्याशी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

रायपुर यूथ कांग्रेस संगठन चुनाव के प्रत्याशी व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राहुल चंद्राकर और उसके सहयोगी विजय कुमार वोरा को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर पांच लाख 60 हजार की धोखाधड़ी के आरोप में उन पर कार्रवाई की।

पीड़ित मोहम्मद इरफान ने उनके खिलाफ तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इरफान ने बताया कि विजय वोरा पूर्व परिचित है। विजय ने नगर निगम में अधिकारियों से जान-पहचान होना बताकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभांडी हाउसिंग बोर्ड में आवंटन कराने का आश्वासन दिया था। इसके लिए कहा था कि प्रति आवास वह 70 हजार रुपये लेगा।

विजय ने राहुल चंद्राकर को नगर निगम का अधिकारी होना बताकर परिचय कराया था।इरफान ने अपने परिचित आशीष चंद्राकर, वाहिदा अली, रवि और खुद के लिए आठ आवास आवंटन के लिए पांच लाख 60 हजार रुपये दे दिए थे। दोनों ने मिलकर पैसे लिए।

दो-तीन महीने बाद आवास का आवंटन नहीं होने पर इरफान ने निगम जाकर राहुल चंद्राकर के बारे में पूछा तो पता चला कि वहां इस नाम का कोई अधिकारी नहीं है। जब विजय से पैसे वापस करने की मांग की तो वह टाल मटोल करने लगा।

ठगे जाने का एहसास होने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई।राहुल चंद्राकर एनएसयूआइ से महंत कालेज का अध्यक्ष भी रहा है। अभी चल रहे यूथ कांग्रेस संगठन चुनाव को में उसने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है।

About jagatadmin

Check Also

जाति प्रमाण पत्र बनाने में अनिवार्य दस्तावेज लगेंगे निगम भिलाई में,

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए यहां के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *