ताज़ा खबर
Home / शिक्षा / स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सिस्टम की लापरवाही

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सिस्टम की लापरवाही

बिलासपुर  स्वामी आत्मानंद स्कूल में सरकारी सिस्टम की लापरवाही का अजब मामला सामने आया है। पहले तो फर्जी जाति प्रमाणपत्र की शिकायत वाले टीचर को प्रतिनियुक्ति दे दी गई। मामला सामने आया तो उसे निलंबित कर दिया गया। फिर निलंबन के बावजूद चार माह तक वेतन भुगतान किया जाता रहा। हैरानी की बात है कि प्राचार्य सहित अन्य अधिकारियों ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया, अब मामला सामने आने पर उसे स्कूल से रिलीव किया गया है।

कोटा के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का है। यहां मूलत: रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक के धोरपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के लेक्चरर को प्रतिनियुक्ति पर रखा गया था। यहां प्रतिनियुक्ति पर आने के पहले ही उसके जाति प्रमाणपत्र को फर्जी बताया गया और मामले की शिकायत की गई। उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति ने मामले की जांच की, जिसमें उसके जाति प्रमाणपत्र को फर्जी बताया गयाहैरानी की बात है कि जिस शिक्षक को विभाग ने निलंबित किया था, उसे सुनियोजित तरीके से प्रतिनियुक्ति पर रखकर चार माह तक वेतन भी भुगतान किया जाता रहा।

जाहिर है कि टीचर प्रतिनियुक्ति पर है और उसे सस्पेंड किया गया है, तो उसकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर रिलीव कर दिया जाना चाहिए। लेकिन, प्राचार्य और अफसरों ने ऐसा नहीं किया और उसका वेतन भुगतान करते रहे।

टीचर भोलाराम बर्मन की प्रतिनियुक्ति गलत तरीके से की गई थी। यही वजह है कि जब वह सस्पेंड हुआ, तब विभाग के संबंधित अधिकारियों को इसकी खबर मिली। फिर भी मामले को दबाए बैठे रहे। उन्हें यह भरोसा दिलाया जाता रहा कि उसका निलंबन भी खत्म करा दिया जाएगा। इस उम्मीद में अफसर और प्राचार्य मिलकर उसका वेतन भी भुगतान करते रहे।

About jagatadmin

Check Also

एसआई भर्ती पर विवाद PHQ ने व्यापम को रिजल्ट घोषित करने से रोका,

रायपुर। एसआई, सूबेदार और प्लाटून कमांडर की बहुप्रतीक्षित भरती के रिजल्ट को लेकर पीएचक्यू और व्यापम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *