


दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने पर आग लगने की घटनाओं का ग्राफ भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। अकेले मई की बात करें तो पिछले साल की तुलना में आग की घटनाएं दोगुनी से ज्यादा दर्ज की गई हैं। वहीं, आज दिल्ली में आग की एक भयंकर घटना देखने को मिली है। दिल्ली के मधुविहार इलाके में पार्किंग में खड़े वाहनों में भयंकर आग लग गई, जिसमें 17 कारें जलकर राख हो गईं। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

