ताज़ा खबर
Home / खास खबर / ससुर ने 28 साल की बहू से रचाई शादी, मंदिर में लिए सात फेरे

ससुर ने 28 साल की बहू से रचाई शादी, मंदिर में लिए सात फेरे

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में 70 साल का बुजुर्ग अपनी 28 साल की बहू से शादी रचा ली. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह अनोखा विवाह चर्चा का विषय बन गया है.बड़हलगंज थाना इलाके का यह मामला है. यहां छपिया उमराव गांव निवासी कैलाश यादव (70 वर्ष) ने अपने पुत्र की पत्नी पूजा (28 वर्ष) से मंदिर में विवाह कर लिया. बुजुर्ग की 42 साल छोटी लड़की से शादी से हर कोई अचंभित है.अब इस शादीशुदा जोड़े की मंदिर में हुई शादी के फोटो वायरल हैं.

शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. बता दें कि छपिया गांव निवासी कैलाश यादव बड़हलगंज थाने के चौकीदार हैं. इनकी पत्नी की मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है. कैलाश के 4 बच्चों में तीसरे नंबर की बहू पूजा के पति की मृत्यु के बाद अपनी जिंदगी कहीं और बसाने वाली थी. लेकिन इसी बीच ससुर का दिल बहू पर आ गया. इसके बाद उम्र और समाज के बंधनों की जंजीर तोड़ दोनों ने मंदिर में जाकर एक-दूजे के साथ सात फेरे ले लिए.

माना जा रहा है कि दोनों ने आपसी रजामंदी से ही शादी रचाई है. इस विवाह को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस या प्रशासन स्तर पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग ससुर ने बहू की दूसरी जगह करवा दी थी. लेकिन बहू की वहां पटरी नहीं बैठी और वह वहां ज्यादा नहीं टिकी. लौटकर अपने पहले ही आ गई. इसके बाद ससुर ने भविष्य को देखते हुए बहू को अपनी पत्नी बनाने की ठानी और रजामंदी से मंदिर में जाकर विवाह कर लिया.

 

About jagatadmin

Check Also

सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी! ऐसे करें टिकट बुकिंग और पाएं रेलवे की छूट!

भारत सरकार और भारतीय रेलवे ने सीनियर सिटीजन यानी वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास सुविधाएं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *