ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / जामुल नगर पालिका में BJP का कब्जा

जामुल नगर पालिका में BJP का कब्जा

शहरी सरकारों के गठन के लिए जनादेश का समय आ गया है। राजनांदगांव के खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में भाजपा 10, कांग्रेस ने 9 वार्डों में जीत दर्ज की है। जबकि एक वार्ड-4 में टाई हो गया था। दोनों प्रत्याशियों को 387-387 वोट मिले थे। इसके बाद दो बार रीकाउंटिंग कराई गई, लेकिन फिर भी नतीजा नहीं निकल सका। इसके बाद जब तीसरी बार काउंटिग हुई तो एक वोट से कांग्रेस प्रत्याशी को जीता घोषित कर दिया गया। जामुल नगर पालिका पर भाजपा ने 20 में से 10 वार्ड में जीत दर्ज की।

इस पर भाजपाई भड़क गए। उन्होंने वहां रखी कुर्सियां तोड़ डाली और धरने पर बैठ गए हैं। आरोप है कि एसडीएम ने भाजपाइयों को बाहर निकाल, धोखाधड़ी कर कांग्रेस उम्मीदवार को जिताया है। वहीं बीरगांव में वार्ड 33 के निर्दलीय प्रत्याशी पुन्नी साहू को हार मिली है, इसका पता चलते ही पुन्नी साहू के पति बेहोश हो गए। उन्होंने धांधली का आरोप लगाया है।

जामुल नगर पालिका में BJP ने कब्जा किया है। यहां BJP ने 10, कांग्रेस ने 5, JCCJ ने 1 और निर्दलीय 4 वार्ड में अपनी जीत दर्ज कर चुके हैं। यहां जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है।दुर्ग जिले के चारों नगरीय निकाय और उतई वार्ड 5 में हुए उपचुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं।

जामुल में BJP को बहुमत मिला है। यहां के 20 वार्डों में से 10 में भाजपा ने जीत दर्ज की है। जबकि 4 निर्दलीय और एक JCCJ के खाते में गई है। कांग्रेस को यहां 4 वार्ड में ही जीत से संतोष करना पड़ा है। भिलाई-चरोदा निगम में भी भाजपा का खाता खुल गया है। इसके बाद कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए रिकार्डिंग की मांग की है।

वहीं रिसाली नगर निगम के लिए भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है। पहले राउंड की गिनती समाप्ति पर कांग्रेस और भाजपा 16-16 वार्ड में बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि 8 वार्ड में निर्दलीय आगे हैं। दूसरी ओर उतई नगर पंचायत उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सतीश चंद्राकर ने 16 वोटों से जीत दर्ज की है। भाजपा को तीसरे और कांग्रेस को चौथे नंबर से संतोष करना पड़ा है।

रायगढ़ नगर निगम के दो वार्डों 25 और 9 में उपचुनाव हो रहे हैं। वार्ड 25 से कांग्रेस की सपना सिदार और वार्ड 9 से कांग्रेस की ही रंजना कमल पटेल ने जीत दर्ज की। रायगढ़ की सारंगढ़ नगर पालिका के 15 वार्डों में से 12 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की। वहीं तीन सीट पर अभी भी जद्दोजहद जारी है। बिलासपुर के इकलौते वार्ड तारबाहर में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस के असलम शेख ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को 1 हजार 967 वोटों से हराया।

नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा उपचुनाव में वार्ड 14 में पहले चरण में भाजपा की मधु तरूण बाफना आगे चल रही हैं। उन्हें 265 मत मिले हैं। कांग्रेस की अनुजा जैन को 112 और निर्दलीय इदी चौहान को 8, निर्दलीय यामिनी मिश्रा को 49 मत मिले हैं। उपर्युक्त में से कोई नहीं को 1 मत मिला है।

बीजापुर की भोपालपटनम नगर पंचायत में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पूरे 15 वार्डों में कांग्रेसी प्रत्याशी जीत गए हैं। सुकमा की कोंटा नगर पंचायत के 15 वार्डों में से 14 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। सिर्फ वार्ड 5 पर भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली है। बेमेतरा की मारो नगर पंचायत के 15 में से 9 वार्डों में कांग्रेस, 5 में बीजेपी और 1 में निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है।

कांकेर के नरहरपुर जिला पंचायत के 11 वार्डों में कांग्रेस और 4 में भाजपा को जीत मिली। वार्ड 8 से कांग्रेस के वीरेंद्र जैन जीते हैं। जिले के भानुप्रतापपुर नगर पंचायत की एक सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है। कांग्रेस की शांति ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी को 4 मत से हराया है। शांति ठाकुर को 142 मत मिले तो वहीं भाजपा की कांति मरकाम को 138 मत। भानुप्रतापपुर में निर्दलीय प्रत्याशी चित्र रेखा मरकाम को मात्र एक वोट मिला।

बेमेतरा के मारो नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी सुधा तिवारी की 53 वोटों से जीत हुई है। बीजापुर की भैरमगढ़ नगर पंचायत में 10 कांग्रेस और 4 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। जबकि वार्ड नंबर 7 में रीकाउंटिंग कराई जा रही।

करीब 2 हजार कर्मचारी 600 मेजों पर वोटों की गिनती कर रहे हैं। इसी गिनती से उन एक हजार 393 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जो 385 सीटों पर कब्जे के लिए कई महीनों से जनता से वोट मांग रहे थे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया, सभी जिलों में मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके लिए 29 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

सभी जिलों को मतगणना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन, निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।बताया जा रहा है, मतगणना के लिए 2 हजार कर्मचारी और 1500 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। निर्वाचन आयोग ने बताया, इस चुनाव में 4 लाख 88 हजार 425 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें से 2 लाख 48 हजार 41 पुरुष, 2 लाख 40 हजार 369 महिला और 15 तृतीय लिंग समुदाय के लोग शामिल थे।

बीरगांव नगर निगम की मतगणना आडवाणी स्कूल में हो रही है। भिलाई नगर निगम के लिए कल्याण महाविद्यालय सेक्टर-7 को मतगणना स्थल बनाया गया है। नगर निगम रिसाली की गणना उच्चतर माध्यमिक स्कूल टंकी मरौदा में हो रही है, वहीं भिलाई-चरौदा नगर निगम की मतगणना शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3 में तय है। उपचुनाव वाले निगमों में बिलासपुर के बृजेश हायर सेकंडरी स्कूल, रायगढ़ में पॉलिटेक्निक कॉलेज और राजनांदगांव के पटवारी प्रशिक्षण स्कूल में मतगणना जारी है।

बीरगांव नगर निगम की मतगणना आडवाणी स्कूल में हो रही है। भिलाई नगर निगम के लिए कल्याण महाविद्यालय सेक्टर-7 को मतगणना स्थल बनाया गया है। नगर निगम रिसाली की गणना उच्चतर माध्यमिक स्कूल टंकी मरौदा में हो रही है, वहीं भिलाई-चरौदा नगर निगम की मतगणना शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3 में तय है। उपचुनाव वाले निगमों में बिलासपुर के बृजेश हायर सेकंडरी स्कूल, रायगढ़ में पॉलिटेक्निक कॉलेज और राजनांदगांव के पटवारी प्रशिक्षण स्कूल में मतगणना जारी है।

नगर पालिकाओं में इन स्थानों पर मतगणना

जामुल – शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय जामुल

सारंगढ – शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल

बैकुंठपुर – शासकीय रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल

शिवपुर चरचा – शासकीय रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल

गोबरा नवापारा – शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक स्कूल

बेमेतरा – जिला कार्यालय बेमेतरा

खैरागढ़ – शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खैरागढ़

कोण्डागांव – पुराना कलेक्ट्रेट भवन कोण्डागांव

नगर पंचायतों की मतणना यहां होगी

प्रेमनगर – सांस्कृतिक भवन प्रेमनगर

बसना – उर्दू स्कूल बसना

कुरूद – स्वामी विवेकानंद इनडोर स्टेडियम

मगरलोड – सभाकक्ष भवन नगर पंचायत

आमदी – सांस्कृतिक भवन

मारो – शासकीय उमावि मारो

थानखम्हरिया – नगर पंचायत कार्यालय

उतई – शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय

केशकाल – शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

नरहरपुर – शासकीय उमा विद्यालय

भानुप्रतापुर – नया नगर पंचायत भवन

कोंटा – शासकीय उमावि कोंटा

भैरमगढ – सामुदायिक भवन भैरमगढ़

भोपालपटनम- सांस्कृतिक भवन भोपालपटनम

जामुल – शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय जामुल

सारंगढ – शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल

बैकुंठपुर – शासकीय रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल

शिवपुर चरचा – शासकीय रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल

गोबरा नवापारा – शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक स्कूल

बेमेतरा – जिला कार्यालय बेमेतरा

खैरागढ़ – शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खैरागढ़

कोण्डागांव – पुराना कलेक्ट्रेट भवन कोण्डागांव

 

नगर पालिकाओं में इन स्थानों पर मतगणना

जामुल – शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय जामुल

सारंगढ – शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल

बैकुंठपुर – शासकीय रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल

शिवपुर चरचा – शासकीय रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल

गोबरा नवापारा – शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक स्कूल

बेमेतरा – जिला कार्यालय बेमेतरा

खैरागढ़ – शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खैरागढ़

कोण्डागांव – पुराना कलेक्ट्रेट भवन कोण्डागांव

नगर पंचायतों की मतणना यहां होगी

प्रेमनगर – सांस्कृतिक भवन प्रेमनगर

बसना – उर्दू स्कूल बसना

कुरूद – स्वामी विवेकानंद इनडोर स्टेडियम

मगरलोड – सभाकक्ष भवन नगर पंचायत

आमदी – सांस्कृतिक भवन

मारो – शासकीय उमावि मारो

थानखम्हरिया – नगर पंचायत कार्यालय

उतई – शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय

केशकाल – शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

नरहरपुर – शासकीय उमा विद्यालय

भानुप्रतापुर – नया नगर पंचायत भवन

कोंटा – शासकीय उमावि कोंटा

भैरमगढ – सामुदायिक भवन भैरमगढ़

भोपालपटनम- सांस्कृतिक भवन भोपालपटनम

प्रेमनगर – सांस्कृतिक भवन प्रेमनगर

बसना – उर्दू स्कूल बसना

कुरूद – स्वामी विवेकानंद इनडोर स्टेडियम

मगरलोड – सभाकक्ष भवन नगर पंचायत

आमदी – सांस्कृतिक भवन

मारो – शासकीय उमावि मारो

थानखम्हरिया – नगर पंचायत कार्यालय

उतई – शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय

केशकाल – शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

नरहरपुर – शासकीय उमा विद्यालय

भानुप्रतापुर – नया नगर पंचायत भवन

कोंटा – शासकीय उमावि कोंटा

भैरमगढ – सामुदायिक भवन भैरमगढ़

भोपालपटनम- सांस्कृतिक भवन भोपालपटनम

About jagatadmin

Check Also

मतगणना हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए संशोधित आदेश जारी

दुर्ग ; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *