ताज़ा खबर
Home / देश / पीएम मोदी – जंग में नहीं होगी किसी की जीत,सभी देशों पर पड़ा असर

पीएम मोदी – जंग में नहीं होगी किसी की जीत,सभी देशों पर पड़ा असर

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी तीन देशों की यात्रा की शुरुआत जर्मनी से की. बर्लिन एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जमकर स्वागत हुआ. इसके बाद पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ मुलाकात की. लेकिन इस मुलाकात के बाद जब संयुक्त बयान जारी किया गया तो पीएम मोदी ने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का जिक्र किया.

पीएम मोदी ने कहा कि, युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं है और इसमें किसी की भी जीत नहीं होती है. जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज की मौजूदगी में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को संदेश देते हुए कहा कि, जंग से सिर्फ नुकसान ही होता है.

जंग का असर दुनिया के सभी देशों पर पड़ा है. अलग-अलग देशों में रहने वाले हर परिवार पर इसका असर पड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि, भारत शांति का परोकार है और भारत को दुनिया के हर हिस्से में शांति चाहिए. सभी मसलों का हल बातचीत से होना चाहिए.

जंग की वजह से खाने के सामनों के दाम बढ़े हैं और खाद की कमी हुई है. साथ ही तेल के दाम भी जंग के कारण ही बढ़ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की तरफ से यूक्रेन को भेजी गई मदद का भी जिक्र किया. जिसमें पीएम ने कहा कि, भारत की तरफ से यूक्रेन के लोगों के लिए मदद पहुंचाई गई.

पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा कि, लोकतांत्रिक देशों के तौर पर भारत और जर्मनी कई कॉमन मूल्यों को साझा करते हैं. इन साझा मूल्यों और साझा हितों के आधार पर पिछले कुछ वर्षों में हमारे द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है.

उन्होंने आगे कहा कि, हमारी पिछली IGC 2019 में हुई थी, तब से विश्व में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं. कोविड-19 महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था पर विनाशकारी प्रभाव डाला है. हाल की जियो पॉलेटिकल घटनाओं ने भी दिखाया कि विश्व की शांति और स्थिरता कितनी नाजुक स्थिति में है और सभी देश कितने इंटरकनेक्टेड हैं.

 

 

About jagatadmin

Check Also

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत कब, जानें तिथि, पूजाविधि और नियम

Vat Savitri Vrat 2024 Kab Hai: वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *