ताज़ा खबर
Home / बीएसपी एंसीलरी चुनाव पर आपत्ति,अरविंदर सिंह खुराना

बीएसपी एंसीलरी चुनाव पर आपत्ति,अरविंदर सिंह खुराना

भिलाई। बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना ने 26 फरवरी को होने जा रहे एसोसिएशन के चुनाव पर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि चुनाव का वे स्वागत करते हैं लेकिन जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है उस पर उन्हें आपत्ति है। चुनाव में किसी प्रकार से लोकतंत्र का हनन नहीं होना चाहिए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को इस संबंध में दुर्ग जिले के प्रभारी कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं रजिस्ट्रार से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही चुनाव तिथि को टाले जाने का अनुरोध किया है। खुराना ने कहा कि एसोसिएशन का चुनाव काफी पहले हो जाने चाहिए थे। यह काफी विलंब से हो रहा है। वर्तमान में जो चुनाव हो रहा है उसमें रजिस्ट्रार द्वारा जिस वोटर लिस्ट के माध्यम से चुनाव कराए जा रहे हैं वह वर्ष 2011 का है। इसमें कई ऐसे सदस्य हैं जिनकी यूनिट या तो बंद हो चुकी है या बिक चुकी है। इसके विपरीत ऐसे भी मेंबर हैं जिनका नाम इस सूची में नहीं है।

 

खुराना ने बताया कि एक वर्ष पूर्व बीएसपी प्रबंधन द्वारा जीएम की अध्यक्षता में एक टीम द्वारा एंसीलरी के सभी यूनिटों का सर्वे किया गया था। उसमें यूनिटों की संख्या 147 थी। रजिस्ट्रार द्वारा जो सूची दी गई है उसमें 122 मेंबर हैं. इनमें 34 यूनिट ऐसे हैं जो पिछले 10 वर्षों में या तो बिक चुके हैं या फिर पूरी तरह अस्तित्वहीन हो चुके हैं। इन एंसीलरी का स्टेटस समाप्त हो चुका है। ऐसे में इन फर्मो का नाम मतदाता सूची से विलोपित किया जाना था। इसके अलावा इस सूची में तीन पूर्व अध्यक्षों एवं कई पदाधिकारियों का नाम नहीं है। जब चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाती है तो एक दो माह पहले तक मतदाता बनाए जाते हैं। लेकिन वर्तमान में जो चुनाव हो रहे हैं उसमें नौ साल पूर्व की मतदाता सूची को आधार बनाया गया है। जो कि पूरी तरह से असंवैधानिक है। जो यूनिट बिक चुके हैं या अस्तित्वविहीन हो चुके हैं उन्हें मतदाता सूची में रखना संवैधानिक नहीं हो सकता।

About jagatadmin

Check Also

मतगणना हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए संशोधित आदेश जारी

दुर्ग ; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *