ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / महिला वार्ड में Burqa पहनकर घुसा डॉक्टर का ड्राइवर, हुआ भंडाफोड़

महिला वार्ड में Burqa पहनकर घुसा डॉक्टर का ड्राइवर, हुआ भंडाफोड़

कानुपर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानुपर (Kanpur) से एक हैरान करने वाला मामला (Viral News) सामने आया है. यहां एक शख्स बुर्का पहनकर (Man In Burqa) अस्पताल के महिला वार्ड में घूम रहा था, जिसे लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी. बाद में बुर्का पहने शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पूछताछ में पता चला है कि बुर्का पहनकर घूम रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि अस्पताल में काम करने वाली डॉक्टर गजाला अंजुम का ड्राइवर है. उसका नाम रईस है, वो कानपुर के चमनगंज का रहने वाला है.

गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जब रईस से पूछताछ की तो वो इधर-उधर की बातें करने लगा. रईस ने बताया कि वो शैतान के हावी होने से बचने के लिए बुर्का पहनता है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है. बुर्का पहनकर घूमने के पीछे उसकी मंशा क्या है, ये जानना जरूरी है.

बता दें कि जब रईस बुर्का पहनकर अस्पताल के महिला वार्ड में घूम रहा था तब एक मरीज को उसके चलने का ढंग देखकर शक हुआ. फिर उसने स्टाफ को इसकी जानकारी दी.

जब रईस को रुकने के लिए कहा गया तो वो भागने लगा और दीवार फांदकर बाहर जाने की कोशिश करने लगा, लेकिन वो नाकाम रहा.

अस्पताल के स्टाफ ने उसे पकड़ लिया. फिर पता चला कि रईस ने बुर्के के साथ सलवार-कुर्ता भी पहन रखा था. पहले लोगों ने रईस को आतंकी समझा था. हालांकि बाद में उसके डॉक्टर का ड्राइवर होने का खुलासा होने पर लोगों ने राहत की सांस ली.

 

About jagatadmin

Check Also

दूसरी महिला के साथ रह रहे प्रोफेसर पति को पत्नी ने ढूंढ कर पीटा छूटी नही मिलने का बनता था बहाना

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर का रहने वाला एक व्यक्ति एक ग्रेटर नोएडा की एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *