


रायपुर, दो जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की घोषणा की। यह दूसरी बार है जब वह इस संक्रमण की चपेट में आए हैं। इससे पहले वह पिछले साल मार्च में संक्रमित पाए गए थे।


सिंहदेव ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर मैंने आज शाम रायपुर में कोविड-19 जांच करायी जिसमें मैं संक्रमित पाया गया। अभी मैं ठीक हूं और डॉक्टरों के निर्देशों पर घर में पृथक वास करते हुए उपचाराधीन हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले 14 दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से जांच कराने और घर पर पृथक वास करने का अनुरोध करता हूं। मैं लोगों से भी कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करने की अपील करता हूं।’’