ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / महादेव बुकी में मिले अहम सुराग,ब्लैक मनी को लीगल करने चल रहा खेल

महादेव बुकी में मिले अहम सुराग,ब्लैक मनी को लीगल करने चल रहा खेल

भिलाई महादेव आईडी से जुड़ा सबसे चर्चित नाम सौरभ चंद्राकर सहित 6 लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मोहन नगर और जामुल पुलिस ने इनके खिलाफ सट्टा सहित अन्य धाराओं का मामला दर्ज किया है। एएसपी सिटी संजय ध्रुव का कहना है कि जल्द ही पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। इन लोगों से पूछताछ के बाद इस मामले से पर्दा उठना तय बताया जा रहा है। पुलिस को इनके खिलाफ यहां तक सबूत मिले हैं कि यह लोग सट्टे का पैसा हवाला के रास्ते इधर से उधर भेजते थे। इस काम में रायपुर और भिलाई के कई बड़े उद्योगपति और सराफा कारोबारियों के नाम सामने आ रहे हैं।

पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले महादेव बुक और अन्य आईडी से ऑनलाइन सट्टा खिलवाते कुछ लोग गिरफ्तार किए गए थे। इनसे पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले। इसके आधार पर पुलिस ने ब्लॉक-ए मकान नंबर-3 वनांचल सिटी आम्रपाली जामुल निवासी चेतन जोशी और पुष्पक नगर आलोक सिंह राजपुत को गिरफ्तार कर पूछताछ किया था।

इसमें उन्होंने बताया कि महादेव आईडी के कर्ताधर्ता सौरभ, रवि उपल, राज गुप्ता, रुपेश जोशी, भूपेश जोशी और खुर्सीपार के पिंटू सोनी हैं। उन्होंने बताया कि महादेव व उसकी अन्य सहायक आईडी से ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले मास्टरमाइंड भिलाई और दुर्ग के हैं। पुलिस को यहां तक जानकारी लगी इन लोगों के साथ रायपुर और भिलाई के करीब 5 सराफा कारोबारी भी जुड़े हुए हैं। यहां तक बताया जा रहा है कि आकाशगंगा का एक सराफा कारोबारी है। उसके द्वारा सट्टे की रकम को हवाला के जरिए हेरफेर कर आकाओं तक पहुंचाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि ये सराफा व्यापारी पहले सट्‌टे के पैसों को गोल्ड में तब्दील करते हैं। इसके बाद कोलकाता के रास्ते इंडिया तक पहुंचाया जा रहा है।

ब्लैक मनी को लीगल करने का देते हैं 10-12 प्रतिशत कमीशन

इस पूरे नेटवर्क में करोड़ों की ब्लैक मनी को हर महीने लीगल तरीके से भारत लाने का खेल ऑनलाइन अकाउंट के द्वारा भी चल रहा है। इसके लिए कई बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों को पकड़ा जा रहा है। बुकी द्वारा इन लोगों के खाते हर महीने करोड़ों रुपए डाल जाता है। इसके बाद 10-12 प्रतिशत कमीशन काटकर यह लोग उसकी रकम को वापस कर देता है।

इसका खुलासा उज्जैन में दर्ज मामले की जांच के बाद सामने आया है। इस कारोबार का पैसा इंदौर के दो बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया था। पुलिस ने जांच में जितने भी बैंक अकाउंट नंबर सामने आए हैं, उनके सभी खाता मालिकों को नोटिस जारी किया है। भिलाई में इन खेल के मास्टर माइंड सौरभ और रवि से जुड़े कुछ लोग इतना पैसा कमा चुके हैं कि वह उसे जगदलपुर, यूपी व अन्य जगहों पर जमीन, पेट्रोल पंप और कई अन्य चीजों में इनवेस्ट कर रहे हैं।

लोगों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर

पुलिस ने इस मामले में सौरभ, रवि उपल, राज गुप्ता, रुपेश जोशी, भूपेश जोशी और खुर्सीपार के पिंटू सोनी के खिलाफ धारा 420, 120 बी, 66डी आईडी एक्ट और 4क जुआ एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को इन आरोपियों के खिलाफ अहम सुराग मिले हैं। अब इन्ही सुरागों की बदौलत साइबर सेल की टीम इनके मोबाइल नंबर को खंगाल रही है। पुलिस को अभिषेक गौर सहित कुछ अन्य लोगों के अन्य खिलाफ महादेव आईडी से ऑनलाइन सट्टा खिलाने के सबूत मिले हैं।

About jagatadmin

Check Also

मतगणना हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए संशोधित आदेश जारी

दुर्ग ; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *