



इजराइल और फिलिस्तीन के बीच हिंसक युद्ध जारी है। इसमें दोनों पक्ष के लगभग 2,800 लोग मारे जा चुके हैं। इसी बीच, भारत में फिलिस्तीन के समर्थन में वाट्सऐप स्टेटस लगाने का मामला सामने आया है। कर्नाटक के विजयनगर जिले में पुलिस ने फिलिस्तीन के सपोर्ट में वॉट्सऐप स्टेटस लगाने पर आलम पाशा नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि विजयनगर के होसपेट में कुछ लोग इजरायल-हमास जंग के दौरान फिलिस्तीन को खुला समर्थन देने की बात कर रहे हैं और देश विरोधी वीडियो भी प्रसारित कर रहे हैं। होसपेट मे कानून-व्यवस्था बिगड़ने की संभावना को देखते हुए और वीडियो के प्रचार को रोकने के लिए आलम पाशा क हिरासत में लिया है। पुलिस ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 108-151 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस युवक को कार्यकारी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा
यूपी में भी एक युवक ने लगाया था स्टेटस
इसी तरह का एक मामला गुरुवार को बंदायू के आसफपुर बेहटा थाना क्षेत्र में सामने आया था। यहां पर एक व्यक्ति ने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाकर हमास आंतकवादियों का समर्थन किया। इस पर क्षेत्र के हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने एतराज जताया है। उन्होंने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उस व्यक्ति को पकड़ लिया था ।
एएमयू में भी लगे थे नारे
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्रों ने 8 अक्टूबर को फिलिस्तीन के समर्थन जमकर नारेबाजी की थी। रविवार देर शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में करीब 400 छात्रों ने रैली निकाली। इसमें फ्री फिलिस्तीन, नारा-ए- तकबी अल्लाह हू अकबर, ला इल्लाह इल अल्लाह जैसे नारे लगाए और उनके हाथों में पोस्टर भी नजर आए। वहीं इस मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद 4 लोगों पर FIR दर्ज कर ली थी।