ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / पैसो का लालच देकर फर्जी बैंक खाता एवं सीम कार्ड उपलब्ध कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पैसो का लालच देकर फर्जी बैंक खाता एवं सीम कार्ड उपलब्ध कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

भिलाई ; प्रार्थी प्रियांशु निले निवासी कोसानगर भिलाई द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की गुरूशरण एवं कुणाल सोनी द्वारा गुमराह कर प्रार्थी के नाम पर बैंक खाता खोलकर एवं उनके नाम का फर्जी सीम लेकर बडी मात्रा में रकम का लेन देन किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा आमजनो को गुमराह में रखकर दस्तावेज लेकर फर्जी खाता खुलवाने एवं रकम की बडी मात्रा में लेन देन करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (शहर भिलाई)  सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक  भिलाई नगर  सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में थाना सुपेला पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर अरोपी संतोष कुमार कोसरे एवं कुणाल उर्फ कुनाल सोनी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपियों से पुछताछ करने पर बताये की प्रार्थी एवं अन्य आमजनों को  2000-4000 रूपये देकर गुमराह कर दस्तावेज लेकर फर्जी बैंक एकाउंट एवं उनके नाम का फर्जी सीम कार्ड लेकर उक्त खातो व सीम को अन्य व्यक्ति को 40-50 हजार रूपये में उपलब्ध कराते थें। समस्त बैंक खाता के ट्रांजेक्शन का अवलोकन करने पर आन लाईन सट्टा में उपयोग कर करीबन 8-9 करोड़ रूपये का ट्रांजेक्शन करना पाया गया है। आरोपीगणों को आज दिनांक 17.04.2024 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी संतोष कुमार कोसरे केनरा बैंक वैशाली नगर में टेम्पररी कर्मी था। जो भोले भाले लोगो को गुमराह कर खाता खोलने का काम करता था।

About jagatadmin

Check Also

चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस,बागेश्वर महाराज की कथा का खर्च जुड़ेगा भाजपा प्रत्याशी के खाते में

कोरबा : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमत कथा कार्यक्रम में हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *