


देश में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। इधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के छोटे भाई का कोरोना के चलते निधन हो गया। ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी ने शनिवार सुबह आखिरी सांस ली


मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के चेयरमैन डॉ. आलोक रॉय ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह असीम बनर्जी ने आखिरी सांस ली।
पारिवारिक सूत्रों की माने तो असीम बनर्जी का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी पिछले एक महीने से कोरोना से संक्रमित थे। उनका इलाज कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में हो रहा था। आज सुबह असीम की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।