ताज़ा खबर
Home / व्यापार / महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज क्या है 24 कैरेट गोल्ट का रेट

महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज क्या है 24 कैरेट गोल्ट का रेट

सोना चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट के साथ आज यानी मंगलवार को सोना चांदी के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि, इस महीने की शुरुआत के साथ हीही सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन, बीच-बीच में कीमतों में उतार चढ़ाव हो रहा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज यानी मंगलवार को 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 47646 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.

  शुद्धता मंगलवार सुबह का भाव मंगलवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47646
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47455
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 436

सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35735
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 27873
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 63030
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है,
लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की जूलरी नहीं बनती है.आम तौर पर जूलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है.
अगर आप 22 कैरेट सोने की जूलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. जूलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान जूलरी में होते हैं.

About jagatadmin

Check Also

खुशखबरी: गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपये हुए कम

LPG Price: अगस्त महीने के पहले ही दिन सुबह-सुबह आम लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *