ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / विधानसभा निर्वाचन-2023 मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु स्थल का चयन

विधानसभा निर्वाचन-2023 मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु स्थल का चयन

दुर्ग/ विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया के लिए सामग्री वितरण एवं वापसी तथा स्ट्रांग रूम हेतु स्थलों का चयन किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 67 अहिवारा के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दुर्ग से मतदान सामग्री वितरण किया जाएगा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन, 64 दुर्ग शहर, 68 साजा (आंशिक) एवं 69 बेमेतरा (आंशिक) के लिए मानस भवन दुर्ग से मतदान सामग्री का वितरण तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर के लिए शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (साईंस कालेज दुर्ग) से मतदान सामग्री वितरण किया जाएगा। सभी विधानसभा का मतदान सामग्री वापसी हेतु श्री शंकराचार्य कॉलेज जुनवानी भिलाई में किया जाएगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार चयनित स्थलों में सामग्री वितरण एवं वापसी के दौरान अग्निशमन हेतु सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला सेनानी, नगर सेना एवं अग्निशमन सेवा सुरक्षा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे उक्त स्थलों में कार्य के दौरान वाहन आवश्यक सुरक्षा गार्ड सहित समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *