ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / नए DGP बने आईपीएस अशोक जुनेजा, डीएम अवस्थी को पद से हटाया गया

नए DGP बने आईपीएस अशोक जुनेजा, डीएम अवस्थी को पद से हटाया गया

रायपुर । छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने आईपीएस अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी की नई जिम्मेदारी सौंपी है। छत्तीसगढ़ CMO ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि अशोक जुनेजा 1989 बैच के IPS अधिकारी है।

सीएमओ छत्तीसगढ़ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राज्य शासन द्वारा श्री अशोक जुनेजा,भापुसे (1989) को पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ का कार्यभार सौंपा गया है

श्री जुनेजा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल ऑपेरशन/एस.आई.बी. एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, छसबल तथा एस.टी.एफ अतिरिक्त प्रभार के साथ ही पुलिस महानिदेशक का कार्यभार भी देखेंगे।

बता दें कि डीजीपी डीएम अवस्थी को पद से हटाकर आईपीएस अशोक जुनेजा को कार्यभार सौंपा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सीएम की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है।

सीएम भूपेश बघेल की समीक्षा बैठक के बाद बताया गया है कि वर्तमान डीजीपी डीएम अवस्थी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे।

इसलिए राज्य की कानून व्यवस्था के हित में डीजीपी को बदलने का फैसला किया गया।

सूत्रों के मुताबिक, चिटफंड के पीड़ितों के पैसा वापसी और एजेंटों के खिलाफ केस वापस लेना, राजनीतिक प्रकरणों की वापसी,

निर्दोष आदिवासियों के खिलाफ दर्ज नक्सली मामलों की वापसी, पुलिस बल को साप्ताहिक अवकाश, ये कुछ ऐसे मुद्दे थे जिन पर वह काम नहीं कर पाए।

डीएम अवस्थी को डीजीपी के पद से हटाया गया है। दिसंबर, 2018 में भूपेश बघेल की सरकार ने शपथ लेने के दो दिन बाद डीएम अवस्थी को डीजीपी बनाया था।

इससे पहले वे नक्सल अभियान के विशेष महानिदेशक थे। अवस्थी को एएन उपाध्याय की जगह इस पद पर नियुक्त किया गया था।

About jagatadmin

Check Also

स्टंट करना कपल को पड़ा भारी, एसपी की गाड़ी को देख दोनों भागने लगे

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एसपी शशि मोहन सिंह ने सड़क पर बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *