



भिलाई ट्रक चोरी होने की वारदात बढ़ती ही जा रही हैं। एक महीने के अंदर यहां ट्रक चोरी होने की 5 वारदात हो चुकी है। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र से दूसरी बार फिर से एक ट्रक चोरी हो गया है। पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी हुई है।
पुरानी भिलाई टीआई विनय सिंह बघेल ने बताया कि बैकुंठधाम निवासी अनुज गोयल (26) ने ट्रक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह ट्रांसपोर्टर का काम करता है। उसका ट्रक ड्राइवर मुन्ना सिंह विशाखापट्नम से कोयला लोड कर रायपुर गया था। गजानंद इस्पात धरसींवा में कोयला खाली करने के बाद 15 अप्रैल की रात 9 बजे वह भिलाई लौटा। इसके बाद उसने ट्रक को ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था।
ड्राइवर का कहना है कि सुबह उसने ट्रक में नया टायर डलवाने के बाद पूरा दिन वहीं काम करवाया। उसके ट्रक से कुछ दूर पर ही उसके दोस्त का ट्रक खड़ा था। 16 तारीख की रात उसने दोस्त के साथ खाना खाया और बात करते हुए उसकी के ट्रक में सो गया। सुबह उठकर देखा तो उसका ट्रक गायब था। इसके बाद उसने इसकी शिकायत पुरानी भिलाई पुलिस को दी।
ट्रक डाइवर मुन्ना का कहना है कि उसके ट्रक में जीपीएस लगा हुआ है। उसने जब ट्रक की लोकेशन पता की तो वह नेहरू नगर बताया। जब वह नेगरू नगर तो वहां उसका ट्रक नहीं मिला। न ही अब उसका लोकेशन ट्रैक हो रहा है। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र से ट्रक चोरी का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भी लोहा लोड ट्रक पार हो गया था। बाद में पुलिस ने ट्रक को रायपुर के आगे से बरामद करके आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था।