ताज़ा खबर
Home / खेल / हरभजन सिंह बने राज्यसभा उम्मीदवार

हरभजन सिंह बने राज्यसभा उम्मीदवार

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी ने क्रिकेटर हरभजन सिंह को राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर नामित किया है। भगवंत मान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आप के विश्वस्त सूत्रों की तरफ से कहा गया था कि पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का नाम पार्टी ने राज्यसभा में भेजने के लिए तय कर लिया है।

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी हरभजन सिंह को एक और अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी सौंप सकती है। पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद राज्य में खेल को बढ़ावा देने का ऐलान किया है।

भंगवत मान और हरभजन सिंह अच्छे दोस्त माने जाते हैं। हरभजन ने चुनावों में आम आदमी पार्टी और भगवंत मान की जीत पर ट्वीट करके बधाई भी दी थी।

भज्जी ने कुछ समय पहले ही ये स्पष्ट कर दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर भी कोई विशेष टिप्पणी नहीं की थी। साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि उनके सन्यास के ऐलान और पंजाब चुनाव के बीच कोई संबंध नहीं है।

About jagatadmin

Check Also

वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न

भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया. अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *