


उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के मंडी धनौरा में बगैर मास्क के बाइक चला रहे भाजपा के नगर मंत्री का चालान से बचने के लिए विधायक राजीव तरारा से बात कराना भारी पड़ गया। विधायक से बात कराने पर नाराज दरोगा ने भाजपा नेता का चालान छह हजार रुपये का काट दिया।


दरोगा ने मास्क नहीं लगाने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना भरने को कहा। भाजपा नेता के यह कहने पर कि सभी बगैर मास्क के घूम रहे हैं। नाराज दरोगा ने उसकी बाइक का चालान काट दिया। भाजपा नेता ने अपने मोबाइल में मौजूद सभी कागजात उनको दिखाए लेकिन दरोगा नहीं माना।
उनके मोबाइल पर छह हजार रुपये के चालान का मैसेज भी आ गया। संजीव चौधरी ने भाजपा विधायक राजीव तरारा की बात भी प्रभारी निरीक्षक से कराई। संजीव चौधरी ने इसकी शिकायत पार्टी के नेताओं से की। पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद चालान की राशि एक हजार रुपये कर दी गई।