ताज़ा खबर
Home / खेल / पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्डकप से बाहर

पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्डकप से बाहर

नई दिल्ली. टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल (AUS vs PAK T20 World Cup) में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ (Haris Rauf) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.

उन्होंने 3 ओवर में 32 रन लुटाए. लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए.

इसका असर पाकिस्तान टीम पर भी पड़ा और सेमीफाइनल से पहले लगातार 5 मैच जीतने वाली टीम को पहली हार झेलनी पड़ी औऱ टूर्नामेंट में उसका सफर थम गया.

हालांकि, सेमीफाइनल को छोड़ दें तो रऊफ ने टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 6 मैच में 7.30 की इकोनॉमी रेट से 8 विकेट लिए.

रऊफ न्यूजीलैंड के खिलाफ शारजाह में हुए मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे. सेमीफाइनल के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और रऊफ की एक तस्वीर सामने आई,

जिसमें दोनों एक-दूसरे से जर्सी एक्सचेंज करते नजर आए. क्रिकेट फैंस को दोनों खिलाड़ियों की यह खेल भावना काफी पसंद आई.

दरअसल, रऊफ ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में मैक्सवेल की कप्तानी में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेल चुके हैं.

दोनों के बीच की दोस्ती की वजह भी यही है. इसलिए जर्सी बदलने के दौरान दोनों के बीच की गर्मजोशी देखने लायक थी.

हैरिस रऊफ ने पिछले साल बिग बैश लीग में डेब्यू किया था. तब उन्होंने सिडनी थंडर के खिलाफ हैट्रिक लेने के साथ ही 10 मैच में 20 विकेट लिए थे.

उस समय भी मैक्सवेल ने रऊफ की तारीफ की थी. तब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा था कि वह (रऊफ) क्या कर सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं. वह सुपरस्टार है.

भाषा की बंदिशों के कारण हम उन्हें उतने बेहतर ढंग से नहीं जान पाए. लेकिन क्रिकेट मैदान पर उनका प्रदर्शन अविश्वनीय रहा.

रऊफ ने भी भरोसा जताने के लिए मैक्सवेल का आभार जताया था. तब पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने

कहा था कि मैक्सवेल को मेरी गेंदबाजी करने की क्षमता पर विश्वास था और उन्होंने मेरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया.

About jagatadmin

Check Also

वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न

भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया. अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *