ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / शहर विकास एवं आय के स्रोत बढ़ाने पार्षदों ने दिए अपने सुझाव

शहर विकास एवं आय के स्रोत बढ़ाने पार्षदों ने दिए अपने सुझाव

शहर के विकास एवं निगम के आय के स्रोत बढ़ाने पर आज पार्षदों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने सुझाव दिए। इस दौरान भिलाई के पार्षद अधिक से अधिक संख्या में मौजूद रहे। और इसी के साथ ही महापौर नीरज पाल की पहल से एक नई परंपरा की शुरुआत आज से हो गई है। विगत 20-25 वर्षों के बाद इस प्रकार के सुझाव एवं विचार प्रकट करने के लिए प्रातः 10 बजे यह संभवतः पहली बैठक है जिसमें शहर के विकास एवं आय का जरिया बढ़ाने खुले मन से पार्षदों को सुझाव के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमें दोनों ही विषयों पर पार्षदों ने अपने अच्छे-अच्छे सुझाव दिए। सभी पार्षदों ने आगे आकर अपने विचार रखे। सभापति गिरवर बंटी साहू बैठक में प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

महापौर नीरज पाल ने एक नवाचार के तहत पार्षदों को शहर के विकास एवं निगम के आय बढ़ाने पर सुझाव के लिए सभी पार्षदों को एक साथ लेकर चलने और उनकी राय एवं सुझाव पर अमल करने के प्रयास के लिए निगम के सभी 70 वार्ड के पार्षदों की बैठक आहूत कराई थी। पार्षदों ने अपने बेहतर सुझाव दिए हैं। बैठक में निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे एवं अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी विशेष रूप से मौजूद रहे।

वही महापौर परिषद के सदस्य एकांश बंछोर, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, केशव चौबे, सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, लालचंद वर्मा, चंद्रशेखर गवई, मीरा बंजारे, मालती ठाकुर, आदित्य सिंह, नेहा साहू एवं रीता सिंह गेरा मौजूद रहे। सुझाव देने वाले पार्षदों में विशेषकर श्याम सुंदर राव, पियूष मिश्रा, रिकेश सेन, महेश वर्मा, भोजराज सिन्हा, दया सिंह, हरिओम तिवारी, रवि शंकर कुर्रे, अभय कुमार सोनी, इंजीनियर सलमान, सुरेश कुमार वर्मा, संजय सिंह, सत्या देवी जायसवाल, एन.शैलजा, गिरजा बंछोर, शकुंतला देवी, वीणा चंद्राकर, श्वेता दोडके, नोहर वर्मा तथा सेक्टर 5 के जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी ने अपने-अपने विचार रखें।

इस दौरान पार्षद योगेश साहू, चंदेश्वरी बांधे, राजेंद्र कुमार, अंजु सिंहा, जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या, अनीता अजय साहू, लक्ष्मी बाई साहू, प्रियंका साहू, लक्ष्मी दिवाकर, जोन अध्यक्ष संतोष नाथ सिंह जालंधर, विनोद चेलक, सरिता देवी, के. जगदीश कुमार, सुभम कुमार झा, एम. लक्ष्मी गोपाल, नोमिन साहू, साधना सिंह, उमेश साहू तथा कोमल दास टंडन मौजूद रहे।
लिखित में भी दे सकते हैं सुझाव।

About jagatadmin

Check Also

शादीशुदा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड दोनों ने साथ में लगाई फांसी

भिलाई नगर :दुर्ग जिले के खोपली गांव में एक शादीशुदा प्रेमिका ने युवक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *