ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / विश्व उच्च रक्तचाप दिवस उपलक्ष पर शिविर का आयोजन,सिविल अस्पताल सुपेला

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस उपलक्ष पर शिविर का आयोजन,सिविल अस्पताल सुपेला

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस उपलक्ष पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीपी मेश्राम के आदेशानुसार एवं नोडल अधिकारी एमसीडी डॉ आरके खंडेलवाल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पीयम सिंह के मार्गदर्शन पर सिविल अस्पताल सुपेला में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें 30 वर्ष एवं 30 वर्ष से अधिक के आए हुए कुल 72 मरीजों का बीपी एवं शुगर जांच किया गया, साथ ही उन्हें आईसी पंपलेट के माध्यम से जानकारी दिया गया एवं फल वितरण कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

शिविर के बाद वार्ड क्रमांक 16, 17 एवं 18 के मितानिनों को ट्रेनिंग दिया गया जिसमें बीपी जांच की प्रक्रिया एवं ध्यान रखने योग्य बातें मरीजों के जीवन शैली परिवर्तन को प्राथमिकता देते हुए चर्चा किया गया .

इस कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रचना दवे , डॉ अभिषेक श्रीवास्तव एवं डॉ दीक्षा बिसेन द्वारा मरीजों को आ रही समस्याओं का निदान किया गया। अंत में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पीयम सिंह के द्वारा उपस्थित मितानिनों को प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं एमसीडी में कार्यरत स्टाफ नर्स कीर्ति साहू एवं काउंसलर मुकुंद जंघेल को भी स्मृति चिह्न भेंट किया गया.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आईएचसीआई कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अतुल शुक्ला जी का विशेष सहयोग रहा।

About jagatadmin

Check Also

शादीशुदा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड दोनों ने साथ में लगाई फांसी

भिलाई नगर :दुर्ग जिले के खोपली गांव में एक शादीशुदा प्रेमिका ने युवक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *