ताज़ा खबर
Home / देश / मुजफ्फरनगर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित गृह मंत्री अमित शाह

मुजफ्फरनगर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित गृह मंत्री अमित शाह

दिल्ली:-केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को मुजफ्फरनगर एवं मुरादाबाद के प्रवास पर रहेंगे। अमित शाह दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2.30 बजे मुरादाबाद में संगठनात्मक बैठक करेंगे। वे यहां पहले व दूसरे चरण की सीटों की चुनावी तैयारियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों को लेकर चर्चा करेंगे।

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को गाजियाबाद के प्रवास पर रहेंगे। राजनाथ सिंह सुबह 10 बजे रामलीला ग्राउंड घंटाघर, गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग की नामांकन सभा में सम्मिलित होंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बुधवार को बागपत एवं मुजफ्फरनगर के प्रवास पर रहेंगे। भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के नामांकन में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य बुलंदशहर और ब्रजेश पाठक गौतमबुद्धनगर में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में रहेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली है। मंगलवार को डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी अभिषेक पुलिस व अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा को लेकर बीफ किया। सुरक्षा में चार एएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी, पैरामिलिट्री व पीएसी की कम्पनियां मौजूद रहेगी।

एसएसपी ने सभी को सुरक्षा के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को एलआईयू ने डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते ने कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। बुधवार को दोपहर में गृहमंत्री अमित शाह शाहपुर कस्बे में स्थित राष्ट्रीय इंटर कालेज के मैदान भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान के समर्थन जनसभा को सम्बोधित करेगी। कार्यक्रम को लेकर पुलिस पिछले दो दिनों से अपनी तैयारियों कर रही है। कार्यक्रम स्थल के मुख्य गेट पर मैटल डिटेक्टर रुम लगाया गया है। मंगलवार को एलआईयू ने डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते ने कार्यक्रम स्थल व हेलीपेड स्थल का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर 4 एएसपी, 12 सीओ, 10 थाना प्रभारी, 800 सब इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मी, दो कम्पनी पैरामिलिट्री व दो कम्पनी पीएसी को लगाया गया है। दोपहर के समय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी अभिषेक सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पुलिस को ब्रीफ करते हुए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

About jagatadmin

Check Also

कोर्ट में शादी के बाद, दूल्हा-दुल्हन को मायके में छोड़कर हुआ फरा दुल्हन पहुंच गई थाने

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *