ताज़ा खबर
Home / देश / सीएम साय ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ ‘भूपेश ने महादेव को भी नहीं छोड़ा, अब सबक सिखाने की बारी
सीएम साय ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ 'भूपेश ने महादेव को भी नहीं छोड़ा, अब सबक सिखाने की बारी

सीएम साय ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ ‘भूपेश ने महादेव को भी नहीं छोड़ा, अब सबक सिखाने की बारी

राजनांदगांव। लोकसभा के चुनावी मैदान में जनप्रतिनिधि जमकर जुबानी बाण छोड़ रहे हैं। गुरुवार को डोंगरगढ़ के मुढ़ीपार में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर बरसे। वहीं कांग्रेस की विफलताओं को ग्रामीणों के समक्ष रखा।

सीएम साय ने भूपेश को हाड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है। महादेव सट्टा एप को निर्बाध रूप से चलवाने के लिए बघेल पर करोड़ों रुपये लेने का आरोप भी लगा है, यहीं नहीं एफआइआर भी हुई है।

भूपेश ने पांच साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़िया लोगों को लूटने का काम किया, ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। जिन्होंने पहले गंगाजल की झूठी कसम खाकर गंगा मैया का अपमान किया और अब महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा। ऐसे प्रत्याशी को मजा चखाना है, उसकी जमानत जब्त करानी है। ऐसे हराना है कि आने वाले समय में भूपेश बघेल राजनांदगांव की तरफ नजर उठा के भी न देख सकें।

जनसभा में सीएम ने मंच से कहा कि आचार संहिता होने के कारण घोषणा नहीं कर रहा हूं। आचार संहिता हटते ही ग्रामीणों की सभी मांगों को प्रमुखता से सांय-सांय पूरा किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से कहा कि विधानसभा चुनाव में हम पिछड़ गए थे, लेकिन इस बार सबका सहयोग चाहिए।

साय ने कहा कि मौजूदा सांसद संतोष पांडेय अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र की मांगों को संसद में प्रमुखता से उठाया। इसलिए उनके अच्छे कार्यों को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से उन्हें प्रत्याशी बनाया है। इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, प्रदेश महामंत्री रामजी भारती, नीलू शर्मा, रमेश पटेल, विक्रांत सिंह, घम्मन साहू व अन्य मौजूद रहे।

 

About jagatadmin

Check Also

अरविंद केजरीवाल के PA पर लगा मारपीट का आरोप, CM हाउस पहुंची पुलिस

नई दिल्ली : – आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *