ताज़ा खबर
Home / देश / राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई: आदिल खान दुर्रानी से शादी रचाने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत एक बार फिर से मुसीबत में फंस गई हैं, मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ अभिनेत्री राखी सावंत को गिरफ्तार किया है और कुछ देर बाद अंबोली पुलिस सावंत को अंधेरी कोर्ट में पेश करेगी। राखी सावंत पर आरोप है कि उन्होंने कुछ समय पहले एक महिला मॉडल की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को वायरल किया था।

पुलिस ने बताया कि एक मॉडल ने राखी सावंत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर अंबोली थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया है, कल यानी बुधवार को मुंबई की सेशन कोर्ट ने राखी सावंत की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज की थी, जिसके बाद उन्हें आज गुरुवार 19 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है।

राखी की गिरफ्तारी पर पुलिस

मुंबई पुलिस ने कहा है कि शर्लिन चोपड़ा  की शिकायत पर राखी सावंत के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चोपड़ा का आपत्तिजनक वीडियो दिखाया और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। पिछले साल राखी ने पुलिस को बताया था कि शर्लिन चोपड़ा ने 6 नवंबर 2022 को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।

About jagatadmin

Check Also

राजस्थान सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी तनातनी, पाक के दो बंकर के जवाब में BSF ने तीन बनाए

जयपुर। राजस्थान के पास भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इन दिनों तनातनी का माहौल है। दरअसल, पिछले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *