ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / महंत नरेंद्र गिरि को दी गई भू समाधि,सैकड़ों की संख्या में साधु-संत मौजूद

महंत नरेंद्र गिरि को दी गई भू समाधि,सैकड़ों की संख्या में साधु-संत मौजूद

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शव का  पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों की टीम ने दो घंटे तक किया। शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। यहां से शव को संगम में स्नान के बाद मठ ले जाया गया। इससे पहले बाघंबरी मठ से संगम के लिए निकली अंतिम यात्रा में संतों और भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं, देश के विभिन्न महामंडलेश्वर और 13 अखाड़ों के साधु संत प्रयागराज पहुंचे हैं। पार्थिव शरीर को समाधि दे दी गई।

समाधि स्थल पर सभी साधु संत और महात्मा अखाड़ों की परंपरा के अनुरूप महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर पर जल, पुष्प, गुलाल का छिड़काव कर रहे हैं।

 भू समाधि देने की प्रक्रिया जारी है। पार्थिव शरीर को समाधि स्थल पर लाया गया। मठ में साथु, संत, महंत और महामंडलेश्वरों के अलावा हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से महंत नरेंद्र गिरि के भक्त पहुंचे हैं।

पार्थिव शरीर को समाधि के लिए बने गड्ढे में लाया गया। विधि विधान से शुरु हो गई है समाधि देने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। संतों और महंतों के द्वारा उच्च स्वर में मंत्रोच्चार किया जा रहा है।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से जुड़े सभी 13 अखाड़ों के महंत और महामंडलेश्वर मठ में मौजूद हैं। पूर्व सांसद राम विलास वेदांती के अलावा हरि गिरि, रविंद्रपुरी महाराज और मौनी स्वामी सहित सैकड़ों साधु महात्मा यहां मौजूद हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अंतिम यात्रा के साथ चल रहे हैं। यात्रा कुछ ही पल में पहुंचने वाली है। 

बाघंबरी मठ के सेवादार और विद्यार्थी भू समाधि के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली पूजन सामग्री को समाधि के लिए खोदे गए गड्ढे में रख रहे हैं। पूरा मठ साधु संतों से पटा पड़ा है। सभी साधु संत घटना को लेकर स्तब्ध दिख रहे हैं। नरेंद्र गिरि के तमाम बड़े भक्त भी दूसरे प्रदेशों और शहरों से मठ में पहुंचे हैं।  पार्थिव शरीर कुछ ही देर में बाघंबरी गद्दी पहुंचने वाला है। यहां पर भू समाधि की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तमाम साधु संत और महात्मा मठ में पहुंच गए हैं। भू समाधि के लिए पूजन सामग्री समाधि के अंदर रख दी गई है। 

 अंतिम यात्रा में साथ चल रहे प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बुधवार को कहा की अगर महंत नरेंद्र गिरी की हत्या हुई है तो हत्यारा नहीं बचेगा और आत्महत्या के लिए किसी ने मजबूर किया है तो वह भी किसी दशा में नहीं बचेगा। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने किसी भी सवाल का उत्तर देने से मना कर दिया और कहा कि मामला जांच के दायरे में है और वह कुछ भी नहीं बोल सकते।

पार्थिव शरीर को गंगा तट पर ले जाकर संगम के पवित्र जल से विधि विधान पूर्वक स्नान कराया गया। पूरा संगम तट श्रद्धालुओं से पट गया है। लोग महंत के अंतिम दर्शन पाने के लिए धक्कामुक्की कर रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। 

अंतिम यात्रा संगम तट स्थित श्री लेटे हनुमान (बड़े हनुमान) मंदिर के पास पहुंच गई है। यहां पर बड़ी संख्या में लोग महंत के नाम से जयकारे लगा रहे हैं। 

डिप्टी सीएम के साथ भाजपा के बड़ी संख्या में पदाधिकारियों के अलावा भाजपा शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी भी पर पहुंच गए हैं।  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कर रहे हैं। संगम जाने वाले मार्ग पर आम लोगों का यातायात रोक दिया गया है। पूरी सड़क को खाली करा दिया गया है। 

About jagatadmin

Check Also

महिला सिपाही के दूसरी जाति के दरोगा से शादी करने पर पंचायत का तालिबानी फरमान, परिवार का किया हुक्का पानी बंद

झांसी: यूपी के झांसी जिले के तोड़ी फतेहपुर पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए एक परिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *