ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / नीट में फेल होने पर छात्रा ने 19वीं मंजिल से कूद जान दी

नीट में फेल होने पर छात्रा ने 19वीं मंजिल से कूद जान दी

उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने सोसायटी की 19वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि छात्रा नीट (NEET) में फेल गई थी। वहीं घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक 20 वर्षीय छात्रा अपने परिवार के साथ रहती थी। छात्रा पिछले काफी समय से नीट (NEET) की तैयारी कर रही थी। बुधवार देर रात नीट का रिजल्ट जारी हुआ था। परिवार और आसपास के लोगों के अनुसार, नॉलेज पार्क में रहने वाली छात्रा इसमें फेल हो गई थी। इसके बाद गुरुवार दोपहर को वह अपनी सोसायटी की 19वीं मंजिल से कूद गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। परिवार वाले बेटी के पास पहुंचे, लेकिन जब तक उसमें कुछ नहीं बचा था।

वहीं किसी ने मामले की जानकारी थाना नॉलेज पार्क पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में परिवार वालों से बातचीत करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी परिवार वाले बात करने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्रा नीट में फेल गई थी, जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। परिवार में कोहराम मच गया है।

About jagatadmin

Check Also

दूसरी महिला के साथ रह रहे प्रोफेसर पति को पत्नी ने ढूंढ कर पीटा छूटी नही मिलने का बनता था बहाना

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर का रहने वाला एक व्यक्ति एक ग्रेटर नोएडा की एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *