



लखनऊ : सुपरस्टार रजनीकांत उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी लता रजनीकांत भी उनके साथ मौजूद रही। दरअसल, हाल ही में रिलीज हुई रजनीकांत के फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। बतादें फिल्म जब से रिलीज हुई है, तब से जनता के सर से इस फिल्म का फितूर उतारने का नाम नहीं ले रहा। खैर यह होना भी था क्योंकि रजनीकांत ने 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। अब क्योंकि ‘जेलर’ फिल्म हिट हो गई है, तो अभिनेता पहले चार धाम यात्रा और उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए अपने घर से कुछ दिन पहले रवाना हुए थे।
मुख्यमंत्री योगी से मिले सुपरस्टार रजनीकांत
साउथ के मशहूर सुपरस्टार और बॉलीवुड में भी अपना लोहा मनवाने वाले अभिनेता रजनीकांत ने पहले बद्रीनाथ के दर्शन किया, फिर उसके बाद सीधा लखनऊ पहुंचे। लखनऊ में जाने के बाद सबसे पहले अभिनेता डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिले। इस दौरान रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ की स्पेशल स्क्रीन भी रखी गई। दोनों में दोपहर 1:30 बजे साथ में बैठकर ‘जेलर’ फिल्म को दिखा। इसके बाद अभिनेता रजनीकांत, सीधा सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके रेजिडेंस पर पहुंचे।
#WATCH | Actor Rajinikanth meets Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath at his residence in Lucknow pic.twitter.com/KOWEyBxHVO
— ANI (@ANI) August 19, 2023
फूलों के गुलदस्ते से सीएम ने किया स्वागत
जब रजनीकांत सीएम आवास पर पहुंचे, तो उन्होंने सबसे पहले गाड़ी से उतर कर मुख्यमंत्री के पैर छुए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म अभिनेता रजनीकांत को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और पूरे आदर-सत्कार के साथ उन्हें घर के अंदर लेकर गए। दोनों के बीच कुछ समय बातें हुई। इसके साथ ही रजनीकांत ने सीएम योगी को एक किताब और शोपीस गिफ्ट किया। इसके बाद अभिनेता ने सीएम के साथ कुछ तस्वीरें खिंचवाई। कुछ समय की बातचीत के बाद अभिनेता सीधे अपने होटल के लिए रवाना हो गए।