



भिलाई: भिलाई में 11 जुलाई को आयोजित मैजिशियन सुहानी शाह के कार्यक्रम का तगड़ा विरोध हुआ जिसके चलते आयोजक ने सुहानी शाह के कार्यक्रम को रद कर दिया है आयोजक ने इंटरनेट मीडिया पर विरोध की जानकारी मिलते ही कार्यक्रम को रद कर सुहानी शाह को इसकी सूचना दी|
अब नए समय पर कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें किसी दूसरे व्यक्ति को मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में बुलाया जाएगा बता दें कि कामर्स की कोचिंग संचालित करने वाले डा. संतोष राय ने 11 जुलाई को अपने विद्यार्थियों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें मैजिशियन सुहानी शाह को मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया था|
कारण ये था कि सुहानी शाह को लेकर दावा किया जाता है कि वो लोगों की माइंड रीडिंग कर उनके बौद्धिक क्षमता को परख सकती हैं इससे विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में मदद मिलती लेकिन, सुहानी शाह को लेकर अभी एक विवाद भी गहराया हुआ है|
दरअसल सुहानी शाह ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसमें सुहानी शाह ने कहा था कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास कोई चमत्कारिक शक्ति नहीं है बल्कि वे एक ट्रिक से ये सब करते हैं दरबार में पहुंचने वाले अधिकांश लोगों की समस्याएं एक जैसी ही होती है इसलिए वे ट्रिक से किसी की समस्या को बता देते हैं|
इस टिप्पणी के बाद सुहानी शाह का जमकर विरोध हो रहा है भिलाई में सुहानी शाह के कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी लगते ही बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया जिसके बाद आयोजक डा. संतोष राय ने कार्यक्रम को रद कर दिया है|
सुहानी शाह के कार्यक्रम का हो रहा है विरोध
मैं एक शिक्षक हूं और ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहता, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो मुझे इंटरनेट मीडिया पर जानकारी लगी कि सुहानी शाह के कार्यक्रम का विरोध हो रहा है तो मैंने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए कार्यक्रम को रद कर दिया है सुहानी शाह को फोन कर कार्यक्रम को रद करने की जानकारी दी है|