ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / पुलिस के सामने कैब ड्राइवर की पिटाई

पुलिस के सामने कैब ड्राइवर की पिटाई

लखनऊ
यूपी की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक पुलिसवालों के सामने बीच सड़क पर कैब ड्राइवर को पिटाई करती युवती का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।  युवती उछल-उछलकर कैब ड्राइवर की धुनाई कर रही है। इस मामले में पुलिस भले ही अब जांच की बात कर रही है, लेकिन उसकी कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

 लड़की को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। वहीं घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें लड़की चलती गाड़ियों के बीच ही रोड क्रॉस करती नजर आ रही है। दरअसल, कैब ड्राइवर ऐक्सिडेंट का आरोप लगाकर एक युवती ने  चालक को जमकर पीटा दिया। बीच रोड पर युवती ने चालक को कई थप्पड़ मारे और फोन छीनकर तोड़ दिया। एक युवक चालक की मदद को आगे आया तो युवती उससे भी भिड़ गई।

वहां मौजूद अन्य लोग घटना का वीडियो बनाते दिखाई दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। इस बीच घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और यह देखते ही देखते खूब वायरल हो गया।

वजीरगंज निवासी इनायत अली ने बताया कि उनका छोटा भाई सहादत अली उबर कार चलाता है। सहादत शुक्रवार रात सरोजनीनगर इलाके में सवारी छोड़कर घर लौट रहा था। सिग्नल रेड होने पर वह कृष्णानगर के अवध चौराहे पर रुक गया। पीछे से आई एक युवती कार सही से चलाने की बात कहते हुए चिल्लाने लगी।

आरोप है कि युवती ने फोन छीनकर तोड़ दिया और कॉलर पकड़ कर सहादत को कार से नीचे उतार दिया। अपना आपा खो चुकी युवती चिल्ला-चिल्ला कर कह रही थी लड़की पर गाड़ी चढ़ाएगा। इस दौरान युवती ने सहादत कई थप्पड़ जड़े।

सामने आई CCTV फुटेज
इस मामले में अवध चौराहे पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी सामने आई है। फुटेज में चलती गाड़ियों के बीच में ही लड़की रोड क्रॉस करती नजर आ रही है। ग्रीन सिग्नल के बीच ही लड़की जेब्रा क्रॉसिंग पर चलती दिख रही है, जब अचानक से कैब ड्राइवर ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकता दिख रहा है। फिर इसके बाद लड़की कैब वाले से मारपीट शुरू कर देती है।कि युवती ने जिस समय चालक को पीटा उस समय चौराहे पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात थे। पुलिसकर्मी बीच रोड पर हो रहे हंगामे को रोकने के बजाए शांत ही खड़े रहे। 

 

About jagatadmin

Check Also

दूसरी महिला के साथ रह रहे प्रोफेसर पति को पत्नी ने ढूंढ कर पीटा छूटी नही मिलने का बनता था बहाना

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर का रहने वाला एक व्यक्ति एक ग्रेटर नोएडा की एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *